Pulkit and Kriti celebrated their first Karva Chauth :- एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी स्टार वाइफ कृति खरबंदा अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करते हुए बहुत ही खूबसूरत नजर आए। इस स्टाइलिश कपल ने खास दिन के लिए भी ऐसे कपड़े चुने थे कि उनकी एक-एक पिक फैशन गोल्स दे गई। लेकिन इसके साथ ही दोनों ने लव गोल्स भी भर-भरकर दे डाले।
Pulkit and Kriti celebrated their first Karva Chauth :- साल 2024 में पहला करवाचौथ मनाने वालों में कई स्टार कपल्स भी शामिल हैं। इनमें से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी हैं। इन्होंने करीब दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मार्च 2024 में सात फेरे लिए थे। इस प्यारे कपल्स के एक होने की खबर ने सबको खुश कर दिया था। अब इस स्वीट कपल ने साथ में अपना पहला करवा चौथ मनाया है। इससे जुड़ी तस्वीरें दोनों ने ही अपने सोशल हैंडल पर शेयर की हैं, जिनमें हमेशा की तरह ही इनका अंदाज सुपर फैशनेबल लग रहा है। खासतौर से कृति जिस तरह से तैयार हुईं, उसके आगे तो आप उनका शादी के दिन वाला लुक भी भूल जाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Kriti.kharbanda)
सिल्क की साड़ी और डोरी वाले ब्लाउज में हुईं तैयार
Pulkit and Kriti celebrated their first Karva Chauth :- अपने पहले करवा चौथ के लिए कृति ने ऐसा लुक चुना था, जो पारंपरिक होने के साथ ही उन्हें एलिगेंट फील दे रहा था। अदाकारा को गोल्डन येलो सिल्क साड़ी में देखा गया, जिस पर सुनहरे रंग की भारी बॉर्डर बनाई गई थी। इसके साथ के ब्लाउज को पीछे से डोरी वाला रखा गया था, जो ग्लैम कोशन्ट ऐड कर गया।
जूलरी रखी मिनिमल
Pulkit and Kriti celebrated their first Karva Chauth :- कृति ने अपनी जूलरी को मिनिमल रखा था। अदाकारा ने कान में मोती से बने जड़ाऊ ईयररिंग्स पहने थे। उनके गले में बेहद खास हार देखा जा सकता था, जो काफी पारंपरिक डिजाइन का था। वहीं हाथों में कृति ने लाल और सफेद चूड़ी के साथ कुंदन से सजे सोने के कंगन पहने थे। मेहंदी से सजे हाथों में ये बैंगल्स और भी खूबसूरत दिखे। कृति का मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल भी एकदम फ्लॉलेस थे।
शादी के दिन वाले लुक पर एक नजर
Pulkit and Kriti celebrated their first Karva Chauth :- कृति के शादी वाले लुक का जिक्र हो तो एक थ्रोबैक तो बनता है। इस अदाकारा ने अपने वेडिंग डे पर कस्टम अनामिका खन्ना ब्राइडल लहंगा पहना था। पिंक कलर के लहंगे को जरी से लेकर मिरर, थ्रेड, सीक्वन आदि से सजाकर स्टनिंग लुक दिया गया था। कृति ने पोल्की और मोतियो से सजा हेवी नेकलेस और उससे ही मैच करती बाकी जूलरी पहनी थी। अदाकारा का ये लुक समर ब्राइड के लिए परफेक्ट चॉइस है।
#SAHAB SHANTI #Celebrity news #Movie reviews #Comedy skits #Music covers
#Gaming videos #Vlogs #Travel vlogs #Dance tutorials #Cooking shows
#Beauty tutorials #React videos #Challenge videos #DIY projects #Parody videos #Sketch comedy #Prank videos #Funny fails #Talent show #Karaoke videos
#Concert footage #Memes #Music mashups #Movie trailers #Animated shorts
#Stand-up comedy #Lip sync battles #Comedy roasts #TV show recaps #Award show highlights #Epic fails compilations