There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- दिवाली से पहले स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी आई है। ब्रांड भारी छूट और ऑफर्स दे रहे हैं, जिससे रिटेलर्स को भी ज्यादा मार्जिन मिल रहा है। इसके चलते हफ्ते-दर-हफ्ते बिक्री तीन गुना बढ़ गई है, खासकर दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में। Amazon और Flipkart जैसी कंपनियां Samsung और Apple के पुराने मॉडल पर भी शानदार छूट दे रही हैं। 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ी है, क्योंकि अब ये किफायती दामों में उपलब्ध हैं और नेटवर्क भी देश के ज्यादातर हिस्सों में आ गया है।
मार्केट ट्रैकर्स और रिटेलर्स के अनुसार, शनिवार को हफ्ते-दर-हफ्ते बिक्री लगभग तीन गुना बढ़ गई है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, फेस्टिव सीजन सेल्स के पहले चरण में वॉल्यूम में साल-दर-साल 3 से 4 फीसद की गिरावट देखी गई थी।
इस साल, उद्योग में फेस्टिव सीजन सेल्स वैल्यू में नियमित सेल्स पीरियड की तुलना में 60-65 फीसद की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन सेल में अचानक से तेजी देखी जा रही है। वैसे तो फेस्टिव सीजन की शुरुआत कुछ धीमी रही थी, लेकिन अब ब्रांड्स पर भारी छूट और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही रिटेलर्स पर ज्यादा मार्जिन दिया जा रहा है। मार्केट ट्रैकर्स और रिटेलर्स के अनुसार, शनिवार को हफ्ते-दर-हफ्ते बिक्री लगभग तीन गुना बढ़ गई है। इसमें दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों से सबसे ज्यादा सेल देखने को मिली है।
ऑफ लाइन स्मार्टफोन सेल में हुआ इजाफा
There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, फेस्टिव सीजन सेल्स के पहले चरण में वॉल्यूम में साल-दर-साल 3 से 4 फीसद की गिरावट देखी गई थी, जबकि वैल्यू में 8 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी। रिटेलर्स ने बताया कि ऑफलाइन चैनल में दशहरा के करीब सेल्स बढ़ना शुरू हो गए थे। मार्केट ट्रैकर्स के अनुसार ऑफलाइन रिटेल में दिवाली के आसपास लगभग 60 फीसद सेल्स का योगदान होता है।
सैमसंग ऐपल के पुराने मॉडल पर दमदार छूट
There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- इस साल, उद्योग में फेस्टिव सीजन सेल्स वैल्यू में नियमित सेल्स पीरियड की तुलना में 60-65 फीसद की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस भी हाई-एंड मोबाइल फोन जैसे Samsung और Apple के पुराने मॉडल पर शानदार छूट दी जा रही है। मोबाइल फोन कंपनियों ने अपने सेल्स टारगेट को लगभग 40-50 फीसद तक बढ़ा दिया है।
इन स्मार्टफोन की रही डिमांड
There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- हाई-एंड हैंडसेट की मांग ने औसत बिक्री मूल्य (ASP) को 1,000-23,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। इस दौरान Samsung, Vivo और Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन की हाई डिमांड है, जबकि Xiaomi अपने बजट 5G स्मार्टफोन की हाई डिमांड देख रही है।
5G स्मार्टफोन की धूम
There is a sudden increase in smartphone sales on the occasion of Diwali :- इस बाद की सेल के दौरान 5G स्मार्टफोन की डिमांड देखने को मिल रही है। दरअसल देश के ज्यादातर हिस्सों तक 5G नेटवर्क की मौजूदगी हो गई है। साथ ही 5G स्मार्टफोन अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में मौजूद है। ऐसे में नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। आज के वक्त में 10 से 15 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं।