The child is coughing again and again :- कई पेरेंट्स अक्सर ये शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे को बार-बार या लगातार खांसी हो रही है और उन्हें इसकी वजह समझ नहीं आ पा रही है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो एक बार पीडियाट्रिशियन डॉक्टर निहार पारेख से जान लें कि इसका क्या कारण है।
The child is coughing again and again :- बच्चों में होने वाली खांसी एक आम समस्या है। चूंकि, बच्चों की इम्युनिटी बड़ों की तुलना में कमजोर होती है इसलिए उन्हें खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी अपनी चपेट में ले लेती हैं। मां-बाप को लगता है कि कुछ गलत खाने या बाहर के प्रदूषण की वजह से बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है और वो घर में सुरक्षित रहेगा जबकि ऐसा नहीं है।
The child is coughing again and again :- पीडियाट्रिशियन डॉक्टर निहार पारेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के कहा कि अगर आपके बच्चे को बार-बार खांसी हो रही है, तो इसकी वजह आपके घर में मौजूद कुछ चीजें हो सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि निहार पारेख ने घर की किन चीजों को बच्चे को लगातार हो रही खांसी का कारण बताया है।
तेज खुशबू वाली चीजें
The child is coughing again and again :- डॉक्टर ने कहा कि घर में मौजूद तेज खुशबू वाली कैंडल, एसेंस, अगरबत्ती और यहां तक क्लीनिंग एजेंट्स से भी बच्चे को बार-बार खांसी की शिकायत हो सकती है। अगर आपके बच्चे को एलर्जिक अस्थमा या एलर्जिक खांसी है, तो आप अपने घर में से इन चीजों को हटा दें।
फोटो साभार: pexels
परफ्यूम से एलर्जी
The child is coughing again and again :- अगर आप अपने बच्चे की मौजूदगी में उसके आगे एक परफ्यूम तक छिड़कते हैं तो यह उसके श्वसन मार्ग में जाकर उसे एलर्जी कर सकता है। अगर आपके बच्चे को बार-बार या लगातार खांसी की शिकायत हो रही है, तो आप अपने घर में मौजूद इन चीजों के उपयोग पर ध्यान दें और देखें कि कहीं इनकी वजह से उसे खांसी नहीं हो रही है।
फोटो साभार: pexels
जब दवा काम न करे तब?
The child is coughing again and again :- Kids Health के अनुसार कई बार किसी वायरस की वजह से खांसी होती है और कुछ मामलों में ठीक होने में दो सप्ताह तक का समय ले लेती है। आमतौर पर डॉक्टर एंटीबायोटिक नहीं लिखते हैं क्योंकि ये सिर्फ बैक्टीरिया पर काम करती हें। अगर खांसी की वजह से बच्चा सो नहीं पा रहा है, तो उसे दवा देने की जरूरत नहीं है। ये खांसी के कारण को ठीक नहीं कर पा रही हैं।
फोटो साभार: pexels
क्या करें?
The child is coughing again and again :- अगर आप बच्चे को ओवर द काउंटर दवा दे रहे हैं, तो इसकी सही खुराक और यह बच्चे के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसके बारे में एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लें। Samitivej Hospitals में प्रकाशित एक लेख के अनुसार डॉक्टर की दी गई ट्रीटमेंट से 1 से 3 हफ्ते में बच्चे की खांसी ठीक हो जाएगी।
फोटो साभार: freepik
क्या खिलाएं?
The child is coughing again and again :- बच्चे को पौष्टिक और संतुलित आहार दें और तली-भुनी चीजें न खिलाएं। बच्चे को गर्म या नॉर्मल पानी पिलाएं और ठंडे पेय पदार्थों से बचें। तापमान में बदलाव से हाइपररिएक्टिव एयरवेज वाले बच्चों में श्वसन मार्ग में कसाव और खांसी हो सकती है।