Sunny Leone has married for the second time :- सनी लियोनी ने दूसरी बार शादी कर ली है। इस शादी में हसीना के तीनों बच्चों निशा, नोआ और अशर भी शामिल थे। जहां उन्होंने अपने पति डेनियल के साथ ही दोबारा वाइट वेडिंग की। जिसमें पति की बाहों में वह बेहद खूबसूरत लगीं, तो बेटी से भी नजरें नहीं हटीं।
Sunny Leone has married for the second time :- सनी लियोनी 43 साल की उम्र में एक बार फिर दुल्हन बन गई हैं। हसीना ने अपने तीनों बच्चों की मौजूदगी में पति डेनियल वेबर के साथ ही मालदीव में दोबारा शादी रचाई। इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सनी और उनके बच्चों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ही सुर्खियों में है। जहां सनी के दुल्हन वाले रूप के साथ ही उनकी बेटी निशा की क्यूटनेस पर भी सब दिल हार बैठे।
Sunny Leone has married for the second time :- सनी और डेनियल की शादी 2011 में हुई थी और अब 13 साल बाद कपल ने अपने बच्चों के सामने फिर से शादी की कसमों को दोहराया है। दोनों काफी समय से ऐसा करना चाहते थे और अपने बच्चों के थोड़ा समझदार होना का इंतजार कर रहे थे ताकि वे शादी के महत्व को समझ सके। अब अपने मालदीव वेकेशन के दौरान उन्होंने फिर से शादी कर ली। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sunnyleone)
ऑल वाइट लुक में पिक्चर परफेक्ट लगी फैमिली
Sunny Leone has married for the second time :- अपनी सेकंड वेडिंग सेरेमनी के लिए सनी ने स्टनिंग वाइट गाउन चुना, तो उनका पूरा परिवार भी ऑल वाइट लुक में उन्हें कॉम्प्लिमेंट करता दिखा। जिसमें उनकी परफेक्ट फैमिली पिक्चर को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया।
ऐसे में अब हम दुल्हनिया के आउटफिट से पहले दूल्हे राजा के लुक पर नजर डालते हैं। जिन्होंने वाइट शर्ट के साथ वाइट ट्राउजर पेयर किए, तो वाइट शूज के साथ लुक कंप्लीट किया। जिसमें उनका अंदाज काफी डैशिंग लगा, तो उनके हाथ- गर्दन पर बने टैटू भी सबका ध्यान खींच ले गए।
गाउन पर फ्लावर डीटेलिंग लगी शानदार
Sunny Leone has married for the second time :- सनी का स्ट्रैपी स्लीव्स वाले गाउन की प्लंजिंग नेकलाइन है। जिसमें सेंटर कट देकर न्यूड फैब्रिक लगा है, तो अपर पोर्शन पर हुआ वाइट फ्लावर पैटर्न कमाल का लगा। जिसे बॉलगाउन जैसी स्कर्ट पर कुछ- कुछ दूरी पर बनाया है। जिससे गाउन को शानदार फ्लो मिला, तो थाई-हाई स्लिट कट ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। जिसे उन्होंने बड़े एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया।
जूलरी- मेकअप, सब लगा परफेक्ट
Sunny Leone has married for the second time :- सनी ने अपने ब्राइडल लुक में कुछ भी एक्स्ट्रा या ओवर द टॉप करने का ट्राई न करते हुए इसे मिनिमल और परफेक्ट बनाया। उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना, तो मिडिल पार्टीशन वाले सॉफ्ट कर्ल बालों में खूबसूरत सा टियारा लगाया। वहीं, अपने मेकअप को भी पिंक लिप्स के साथ सटल रखा। जिससे उनका रूप निखरकर सामने आया और वह बेहद ग्लैमरस दुल्हन बनीं।
जुड़वा बेटे पापा, तो मां की तरह तैयार हुई बेटी निशा
Sunny Leone has married for the second time :- सनी के जुड़वा बेटे अपने पापा की तरह शर्ट और ट्राउजर के साथ वाइट शूज पहने दिखे, तो बेटी निशा मां की तरह तैयार हुई। वाइट गाउन के साथ फ्लावर डीटेलिंग वाले ईयररिंग्स, कर्ली बालों में टियारा और हाथों में फूल लिए निशा अपनी स्माइल से दिल जीत गईं। वहीं, उनके भाइयों का अंदाज भी शानदार है।