Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियां जातियों को बांटकर सत्ता हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को हमेशा विकास प्रदान किया है जबकि कांग्रेस ने हमेशा राज्य को लूटा है।
- कांग्रेस का शाही परिवार एकता को तोड़ना चाहता
- कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी की एकजुटता की विरोधी
- झारखंड में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही
- झारखंड को 10 साल में 3 लाख करोड़ से ज्यादा मिला
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के गुमला में बीजेपी-एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया। उन्होंने कहा- ‘आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी। इसलिए मैं कहता हूं – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- पीएम मोदी ने कहा- ‘जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है। लेकिन भाजपा-एनडीए ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है। भाजपा-एनडीए की सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है। इसी रास्ते पर चलकर, झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा।
कांग्रेस का शाही परिवार एकता को तोड़ना चाहता
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘जेएमएम और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया। इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी, एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है। ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं।
कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी की एकजुटता की विरोधी
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- इससे पहले प्रधानमंत्री ने बोकारो के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है। इस देश में आजादी के बाद जब तक दलित और आदिवासी, ओबीसी बिखरे रहे, तब तक कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ की नीति से सरकारें बनाती रहीं और लूटती रही। जैसे ही समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस कभी बहुमत की सरकार नहीं बना पाई। 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिला और यह पूरा समाज एकजुट हुआ, तो कांग्रेस आज तक लोकसभा में कभी 250 सीटें भी नहीं जीत पाई। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की सभी जातियों की ताकत को तोड़ना चाहती है और उन्हें सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- पीएम मोदी ने कहा कहा कांग्रेस पार्टी यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से, राजभर को प्रजापति कुम्हार से, नाई को कहार से आपस में लड़ाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ऐसे लोगों को पाताल से ढूंढ कर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके सारे मंसूबे मोदी चकनाचूर करके रख देगा।
झारखंड में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। पूरा छोटानागपुर आज एक ही बात कह रहा है, रोटी-बेटी-माटी की पुकार- झारखंड में भाजपा की सरकार। हमने झारखंड को अलग राज्य बनाया है और हम ही झारखंड को संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड निर्माण के विरोधी रहे हैं।
झारखंड को 10 साल में 3 लाख करोड़ से ज्यादा मिला
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- प्रधानमंत्री मोदी ने जनसमूह से कहा, ‘एक आंकड़ा देता हूं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 2005 से 2014 तक जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब उस सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 में जब दिल्ली में सरकार बदली और आपने सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया, तो हमने बीते 10 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा झारखंड का दिया। हमने झारखंड को इतने पैसे दिए, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने पिछले पांच साल में आपके हक की सुविधाएं लूट लीं।’
झारखंड में बालू की हो रही तस्करी
Jharkhand Vidhan Sabha Election in 2024 :- पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में लोग मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते-गिनते मशीनें थक जा रही हैं। ये पैसा आपके हक का है। यह आपकी जेब से लूटा गया पैसा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए की सरकार बनते ही इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर खर्च होगा।
#sahabshanti #Vidhan Sabha election analysis #Vidhan Sabha polls #state assembly election trends #candidates for Vidhan Sabha #how to vote in Vidhan Sabha elections #Vidhan Sabha election results 2024 #impact of Vidhan Sabha elections #political parties in Vidhan Sabha #Vidhan Sabha campaign strategies #historical Vidhan Sabha elections