Breaking News

X को छोड़ इसकी तरफ क्यों शिफ्ट हो रहे यूजर्स BlueSky क्या है?

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Social media users shifting from X platform to BlueSky :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स काफी पॉपुलर है। हालांकि अमेरिकी चुनाव के बाद हवा बदल चुकी है। एलन मस्क की चुनावी प्रचार के नतीजे में लोग एक्स प्लेटफॉर्म से ब्लूस्काई की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ब्लूस्काई ऐप को जैक डॉर्सी ने बनाया है। डॉर्सी ने ही ट्विटर प्लेटफॉर्म बनाया था, जिसे एलन मस्क ने खरीदकर नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

एक्स प्लेटफॉर्म से ब्लूस्काई पर शिफ्ट हो रहे सोशल मीडिया यूजर

साल 2019 में बना था ब्लूस्काई ऐप

ब्लूस्काई ऐप के संस्थापक जैक डॉर्सी हैं

Social media users shifting from X platform to BlueSky :- Social media user Elon Musk के एक्स प्लेटफॉर्म से दूरी बना रहे हैं। यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म से जैक डॉर्सी के ब्लूस्काई ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया यूजर एलन मस्क को अमेरिकी चुनाव प्रचार के बाद से संदेह की नजर से देख रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। साथ ही ऐसे आरोप लगे हैं कि एलन मस्क ने हेट स्पीच की वजह से बैन एक्स अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया था। ऐसे में काफी संख्या में यूजर ब्लस्काई ऐप की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।

क्या है ब्लूस्काई ऐप

यह एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। ब्लूस्काई ऐप की स्थापना साल 2019 में   Jaik Darshi ने की थी। यह प्लेटफॉर्म साल 2024 की शुरुआत तक इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें। ब्लूस्की के सीईओ जे ग्रेबर अब प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, जो एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन को ऑपरेट करता है।

 ब्लूस्काई में क्या है अलग?

 Social media users shifting from X platform to BlueSky :-  को शार्ट मैसेज पोस्ट करने की इजाजत देता है। साथ ही फोटो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसका सबसे अहम फीचर डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क है, जो डेटा स्टोरेज को स्वतंत्र बनाता है। सोशल मीडिया एक्स से अलग ब्लूस्काई एल्गोरिथम फीड का उपयोग करता है। ब्लूस्काई विजिबल कंटेट को यूजर्स के फॉलो किए गए अकाउंट से पोस्ट तक सीमित करता है।

क्यों यूजर्स एक्स से बना रहे दूरी

 Social media users shifting from X platform to BlueSky :- ब्लूस्काई की ग्रोथ पॉलिटिकल और कल्चरल शिफ्ट के प्रेरित है। 2024 के अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के पब्लिक मंच पर एलन मस्क की मौजूदगी से खेल बदल गया है। ऐसे में ट्रंप के विरोध में यूजर्स एक्स से दूरी बना रहे हैं। गायक लिज़ो और अभिनेता बेन स्टिलर और जेमी ली कर्टिस समेत तमाम हस्तियां  BlueSky App पर शिफ्ट हो गई हैं।

मॉनिटाइजेशन और चुनौतियां

Social media users shifting from X platform to BlueSky :- ब्लूस्काई के यूजर्स बढ़ रहे हैं, लेकिन उसके वित्तीय मॉडल पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि ट्विटर के वक्त भी रेवेन्यू ग्रोथ एक बड़ा मुद्दा था। जैक डॉर्सी का कहना है कि ब्लूस्काई को विज्ञापन से बचाना है। अगर बात ट्विटर की करें, तो आठ साल में ट्विटर केवल दो बार फायदे में रहा है। इसके बाद साल 2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था।

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert

#Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News