Decoration for haldi and mehendi function :- शादी में कितना खर्च होगा, इसका हिसाब लगाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि एक के बाद एक खर्च निकलता ही जाता है, अब अगर आप थोड़ा बचत करना चाहते हैं तो हल्दी और मेहंदी के फंक्शन के लिए खुद ही डेकोरेशन कर लीजिए। हो सकता है आपको यह थोड़ा मुश्किल लगे, लेकिन सिंपल टिप्स से काम आसान हो सकता है।
Decoration for haldi and mehendi function :- शादी सिर्फ दो लोग नहीं बल्कि दो परिवारों के लिए एक बहुत स्पेशल और यादगार इवेंट में से एक है। अपने खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अब शादी में हल्दी और मेहंदी का फंक्शन स्पेशल बनाना हर कोई चाहता है। इस फंक्शन को यादगार बनाने के लिए डेकोरेशन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ताकि अब हल्दी और मेहंदी के दौरान ली गई फोटो अच्छी दिखे।
Decoration for haldi and mehendi function :- कुछ लोग इन पलों को और बेहतरीन बनाने के लिए कई बार महंगा डेकोरेशन करवाते हैं। हालांकि हर कोई शादी पर इतना खर्च कर सके, यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं होता है। हालांकि कुछ क्रिएटिव आइडियाज की मदद से आप खुद ही बेहतरीन डेकोरेशन कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपको फोटो के लिए अच्छी लोकेशन मिलेगी। बल्कि आपका अच्छा खासा पैसा भी बच जाएगा।
सजाएं एरिया दुपट्टे और साड़ी से
Decoration for haldi and mehendi function :- हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए सबसे पहले आप जगह का सिलेक्शन करें, जहां डेकोरेशन करने में आसानी हो। अब सजावट करने के लिए आपको अलग-अलग रंग की साड़ी और दुपट्टे की जरूरत होगी। आपको दीवार के दोनों किनारे पर रस्सी बांधकर उस पर कलर कॉम्बिनेशन के साथ लगाना होगा। चाहें तो डेकोरेशन के लिए स्टैंड भी बना सकते हैं, जिनपर दुपट्टा या साड़ी लगाना आसान होगा।
कलर्स का रखें ध्यान
Decoration for haldi and mehendi function :- हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए पीला और नारंगी रंग सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहता है। चाहें तो इन रंगों के गुब्बारों, फूलों और कपड़ों का यूज डेकोरेशन में कर सकती हैं। दोनों फंक्शन के लिए एक साथ स्टेज भी सजा सकते हैं। इस दौरान हरे रंग के पत्तों और फूलों का इस्तेमाल करके हल्दी और मेहंदी दोनों के लिए डेकोरेशन किया जा सकता है। रंगीन धागों और मोतियों से लटकन और बैनर बनाई जा सकती है।
टैग लगाना बिल्कुल ना भूलें
Decoration for haldi and mehendi function :- हल्दी और मेहंदी फंक्शन के डेकोरेशन में इनका टैग लगाना बिल्कलु भी ना भूलें। हल्दी-मेहंदी टैग आपके डेकोरेशन में जान डाल सकते हैं। वैसे मार्केट पर आपको काफी कम दाम पर इनके शानदार टैग मिल जाएंगे। चाहें तो हरी पत्तियों और गेंदे के फूल से भी हल्दी और मेहंगी लिखा जा सकता है। वहीं अगर आप खुली जगह में डेकोरेशन कर रहे हैं , तो कैंडल और स्ट्रिंग लाइट भी लगा सकते हैं।
सजावट फूलों से करें
Decoration for haldi and mehendi function :- गेंदे का फूल हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। बस आपको इनका सही इस्तेमाल करना होगा। आप इन फूलों से माला, तोरण और फूलदान सजा सकती हैं। लंबी-लंबी माला बनाकर लड़ी भी लगा सकती हैं। मोगरे के फूलों की माला बनाकर मेहंदी की थाली या मंडप भी सजा सकती हैं। इसके अलाावा मटकी से गिरते हुए फूल भी खूबसूरत लगते हैं, आप मटकी को कोने में रखें और थीम के मुताबिक माला डालकर कुछ फूल बाहर निकाल दें।
#sahab shanti #Daily Routine #Healthy Habits #Morning Routine #Self-Care Tips #Minimalist Living #Travel Vlogs #Fashion Hauls #Home Decor Ideas
#Fitness Motivation #Meal Prep Ideas #Productivity Hacks #Budgeting Tips
#Beauty Favorites #Relationship Advice #Self-Improvement Tips #Wellness Journey #Organization Ideas #Skincare Routine #Sustainable Living
#Mental Health Awareness #DIY Projects #Plant-Based Recipes #Product Reviews #Work-Life Balance #Morning Rituals #Healthy Snack Ideas #Time Management Tips #Fitness Challenges #Home Workout Ideas
#Daily Gratitude Practice