Dhawal Kulkarni four years of dating and then marriage :- Dhawal Kulkarni एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज थे, जिनका करियर उतना लंबा नहीं चला, जिसके वो हकदार थे। धवल भारतीय क्रिकेट में एक चमकता सितारा बनने की क्षमता रखते थे। 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले धवल कुलकर्णी की लव लाइफ भी उनके करियर की तरह उतार-चढ़ाव से भरी रही।
- गर्लफ्रेंड श्रद्धा खरपुड़े से शादी, बेहद दिलचलस्प है लव स्टोरी
- पेसर धवल कुलकर्णी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे
- टैलेंटेड होने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिले ज्यादा मौके
Dhawal Kulkarni four years of dating and then marriage :- मुंबई को भारतीय क्रिकेट की नर्सरी कहा जाता है। इस शहर ने एक, दो दर्जन नहीं बल्कि सैकड़ों खिलाड़ी टीम इंडिया को दिए, जिनमें से कई आगे चलकर विश्व विजेता बने। वही कुछ प्लेयर्स ऐसे भी थे, जो टैलेंटेड तो बहुत थे, लेकिन उन्हें नेशनल टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। धवल कुलकर्णी उन्हीं में से एक थे। एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज होने के बावजूद, घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लेने के बावजूद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे नहीं चल पाए।
दिलचस्प है धवल-श्रद्धा की लव स्टोरी
Dhawal Kulkarni four years of dating and then marriage :- धवल कुलकर्णी की लव लाइफ उनके करियर की ही तरह उतार चढ़ाव से भरी रही। धवल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्रद्धा खरपुड़े से शादी की। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सात फेरे लिए थे। एक कॉमन दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। श्रद्धा एक प्राइवेट कंपनी में फैशन कॉर्डिनेटर थीं। बाद में फेमिना मैग्जीन के लिए भी काम करने लगीं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस दिन धवल कुलकर्णी की शादी हुई, उसी दिन एक और भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी वैवाहिक बंधन में बंधे थे।
ऐसा रहा धवल कुलकर्णी का करियर
Dhawal Kulkarni four years of dating and then marriage :- धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 2 सितंबर 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जबकि आखिरी मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध रांची में 26 अक्टूबर, 2016 को खेला। 12 वनडे मुकाबले में उन्होंने 19 विकेट झटके। धवल कुलकर्णी को दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए। धवल कुलकर्णी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बड़े नाम रहे हैं। 96 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 285 विकेट लिए जबकि 130 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 223 शिकार हैं।