Entertainment

Bigg Boss 18 Grand Finale Date: करणवीर मेहरा ने भी दिया था हिंट ‘बिग बॉस 18’ का इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले!

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bigg Boss 18 Grand Finale Date :-  ‘बिग बॉस 18’ अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था और अब इसके ग्रैंड फिनाले की डेट सामने आ चुकी है। हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियली डेट अनाउंस नहीं की है, पर ‘बिग बॉस’ से जुड़ी हर अपडेट देने वाले एक पेज ने डेट का खुलासा किया है। यह डेट वही है, जिसका हिंट करणवीर ने हाल ही एक एपिसोड में दिया था।

  • ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले की डेट सामने आ चुकी है पर मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है
  • ‘बिग बॉस’ से जुड़ी हर अपडेट देने वाले एक पेज ने फिनाले की डेट का खुलासा किया है
  • फिनाले की यह डेट वही है, जिसका हिंट करणवीर ने हाल ही एक एपिसोड में दिया था

Bigg Boss 18 Grand Finale Date :-  ‘बिग बॉस 18’ बड़ी धूमधाम के साथ 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था। घर में 18 सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी, जिनमें 90 के दशक की स्टार शिल्पा शिरोडकर से लेकर टीवी के स्टार्स- विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे नाम शामिल हैं। शो के प्रीमियर को जबरदस्त रेटिंग मिली और यह सीजन हिट हो गया। ‘बिग बॉस 18’ लगातार टॉप-10 शोज की लिस्ट में बना हुआ है। अक्टूबर में शुरू हुआ ‘बिग बॉस 18’ अब ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसकी डेट भी सामने आ गई है।

सलमान खान किस दिन ‘बिग बॉस 18’ के विनर का ऐलान करेंगे और कब इसका ग्रैंड फिनाले होगा, इसकी जानकारी ‘बिग बॉस तक’ ने दी है।

19 जनवरी 2025 को ग्रैंड फिनाले, करणवीर ने भी बताए थे 5 हफ्ते

 Bigg Boss 18 Grand Finale Date :-  शो का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कुछ ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है और ना ही कोई हिंट दिया है। हालांकि, करणवीर ने हाल ही एक एपिसोड में कहा था कि बस पांच हफ्ते की बात और है। इस हिसाब से देखें तो पांच हफ्ते बाद की तारीख 19 जनवरी ही है।

‘बिग बॉस 18’ से बेघर हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स

 Bigg Boss 18 Grand Finale Date :-  ‘बिग बॉस 18’ से अभी तक जो कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं, वो हैं- गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी, अरफीन खान, एलिस कौशिक और अदिति मिस्त्री। बताया जा रहा है कि तजिंदर बग्गा भी घर से बेघर हो चुके हैं।

पांच हफ्ते बचे और 14 कंटेस्टेंट्स, क्या अब होंगे डबल एलिमिनेशन?

 Bigg Boss 18 Grand Finale Date :-  अब ‘बिग बॉस 18’ में जो कंटेस्टेंट्स बचे हैं, उनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, यामिनी, चुम दरांग, दिग्विजय राठी, ईडन और श्रुतिका का नाम शामिल है। अगर इस सीजन का फिनाले 19 जनवरी को होता है, तो पांच हफ्ते बचे हैं और 14 कंटेस्टेंट्स घर में हैं। इस हिसाब से हर हफ्ते कम से कम दो एलिमिनेशन हो सकते हैं, ताकि शो को टॉप-6 फाइनलिस्ट मिल जाएं।