Fourth Test between India and Australia, Melbourne :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस तरह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी कहा जाता है।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न
- 26 नवंबर से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मुकाबला
- टीम इंडिया के पक्ष में नहीं है मेलबर्न का रिकॉर्ड
Fourth Test between India and Australia, Melbourne :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पांच मैचों की इस सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि गाबा में टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। ऐसे में मेलबर्न में रोहित सेना को अपना पूरा जोर लगाना होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
Fourth Test between India and Australia, Melbourne :- ऐसे में मेलबर्न में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए होगी। यहां टीम इंडिया अगर हारती है तो WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर होना पड़ जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस बॉक्सिंग टेस्ट मैच से पहले कैसा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड
Fourth Test between India and Australia, Melbourne :- भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन 14 मुकाबलों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी के मैदान पर 14 में से 8 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ 4 मैच में भारतीय टीम को सफलता मिली है। इस अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के ये आंकड़े गवाही देते हैं कि कहीं ना कहीं इस मैदान पर टीम इंडिया को जीत के लिए कड़ी संघर्ष करना होगा।
Fourth Test between India and Australia, Melbourne :- वहीं सीरीज में खेले गए अब तक के तीन मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने पर्थ में दमदार शुरुआत की थी। भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। हालांकि, इसके बाद एडिलेड में टीम इंडिया बिखर गई और उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरा टेस्ट मैच बारिश प्रभावित होने के कारण ड्रॉ रहा था।