Automobile

वैगनआर को पछाड़ पंच बनी 2024 की नंबर 1 कार, Tata ने Maruti के 40 साल के रेकॉर्ड को किया चकनाचूर,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Top 5 Cars Of 2024: बीते साल, यानी 2024 की टॉप 5 कारों में टाटा पंच पहले नंबर पर है और इसने मारुति सुजुकी वैगनआर को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते 40 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि मारुति की कार पहले नंबर पर नहीं है। आइए, आपको पिछले साल की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं।

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचती है, यह तो सभी को पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि बीते साल 2024 में टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को एक मामले में बुरी तरह पछाड़ दिया। जी हां, टाटा मोटर्स की सस्ती एसयूवी टाटा पंच साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और इसने मारुति सुजुकी की वैगनआर, अर्टिगा और ब्रेजा के साथ ही हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी को पछाड़ते हुए नंबर 1 कार की गद्दी हासिल की।

पहले नंबर पर टाटा पंच

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच की बीते साल 2024 के 12 महीनों में 2,02,030 लाख यूनिट बिकी है। टाटा पंच पिछले साल लगभग हर महीने में टॉप 5 कारों में से रही है और कई महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। टाटा पंच की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है।

दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर को पिछले साल 12 महीनों में 1,90,855 यूनिट बिकी है। वैगनआर भारत में लोअर मिडिल क्लास लोगों को फेवरेट कार मानी जाती है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा तीसरे स्थान पर

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा बीते साल खूब बिकी। अर्टिगा एमपीवी की कुल 12 महीनों में 1,90,091 यूनिट बिकी। अक्टूबर और नवंबर में अर्टिगा ने सभी कारों को पछाड़ दिया था। कॉम्पैक्ट 7 सीटर कार अर्टिगा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये तक है।

चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  मारुति सुजुकी की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा इस साल ग्राहकों को दीवाना बनाने में कामयाब रही और इसने टाटा नेक्सॉन को सबसे ज्यादा परेशान किया। ब्रेजा की पिछले साल 12 महीनों में कुल 1,88,160 यूनिट बिकी। मारुति सुजुकी ब्रेजा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक है।

हुंडई क्रेटा भी टॉप 5 में

Tata Punch Becomes Best Selling Car Of 2024 :-  हुंडई मोटर इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा की बीते साल 12 महीनों में कुल 1,86, 919 यूनिट बिकी है। मिडसाइज एसयूवी खरीदने वालों को क्रेटा सबसे ज्यादा पसंद आई। क्रेटा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है।