Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ 9 जनवरी तक खुला हुआ है. इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹290 करोड़ जुटा रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का आईपीओ आज खुलते ही मिनटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. दिन के अंत तक इसे 15.84 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को 57,99,999 शेयरों के मुकाबले 9,18,47,850 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी ने इस इश्यू को बड़ी सफलता दिलाई है. क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के शेयरों की जीएमपी में भी आज उछाल आया है. ग्रे मार्केट में इश्यू के शेयर 210 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड आईपीओ का रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए आरक्षित हिस्से को पहले दिन 54.72 गुना बोलियां मिलीं, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के कोटे को 21.49 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से को सिर्फ 5 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी थी कि उसने एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
प्राइस बैंड 275-290 रुपये है
Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ 9 जनवरी तक खुला हुआ है. इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹290 करोड़ जुटा रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹275 – ₹290 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इन्वेस्टर्स कम से कम 50 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 50 के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14500 रुपये का निवेश करना होगा.
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ GMP
Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, आज यानी मंगलवा, 7 जनवरी को क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के शेयर 210 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. ग्रे मार्केट के अनुसार, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी के शेयर 500 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.
कंपनीप्रोफाइल
Quadrant Future Tech IPO filled 15 times in the first day :- क्वाड्रेंट एक शोध-उन्मुख कंपनी है, जो भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने में लगी हुई है. इसके पास इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल विनिर्माण सुविधा भी है. मोहाली स्थित फर्म द्वारा निर्मित केबलों का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (रक्षा) उद्योग में किया जाता है. इश्यू से प्राप्त फंड्स का इस्तेमाल केबल डिवीजन के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल जरूरतों, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल टर्म लोन्स के रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए www.sahabshanti.com जिम्मेदार नहीं होगा.)