Sports

पेसर्स ने झटके 87 प्रतिशत विकेट, बल्लेबाजों का ऐवरेज पिछले तीन दशक में सबसे खराब,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Aus. Vs India – Worst in last three decades :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमजोर रहा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 4080 रन ही बने और फास्ट बोलर्स ने 87% विकेट लिए। दोनों ओर के बल्लेबाजों का औसत ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज में पिछले तीन दशकों में सबसे खराब रहा।

Aus. Vs India – Worst in last three decades :-  अभी खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो की खासी चर्चा हो रही है। ‌विशेष तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना भी हो रही है। पूरी सीरीज में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए तो ऐसा भी नहीं कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खुलकर रन बटोरे। ओवरऑल आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में यह बल्लेबाजों के लिए पिछले तीन दशकों की सबसे मुश्किल सीरीज रही है। इसमें दोनों तरफ के बैटर्स शामिल हैं। बैटिंग के नजरिए से कुछ मामलों में तो यह सीरीज ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए अब तक की सबसे खराब रही है। पांच टेस्ट की सीरीज में कुल 4080 रन ही बने जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स ने 2117 जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 1963 रन बनाए।

सबसे कम बैटिंग ऐवरेज

Aus. Vs India – Worst in last three decades :- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बीते तीन दशकों में बैटिंग के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में सबसे मुश्किल सीरीज रही है। पिछले तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की 10 टेस्ट सीरीज खेली गईं हैं। बीती सीरीज में बल्लेबाज केवल 24.43 बैटिंग ऐवरेज से रन बना पाए। यह साल 1995 से पांच मैच की टेस्ट सीरीज में सबसे कम ऐवरेज है। इस पूरी सीरीज में सिर्फ कुल 15 फिफ्टी बनीं, जो 1995 से ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच मैचों की 10 टेस्ट सीरीज में सबसे कम है। पूरी सीरीज में सात बार इनिंग्स 200 रन से कम स्कोर पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो दफा ही टीमें इससे ज्यादा बार इनिंग्स में 200 रन से कम पर ऑलआउट हुई हैं।

मिडल ऑर्डर का भी संघर्ष

Aus. Vs India – Worst in last three decades :- सीरीज में बल्लेबाजों को नई और पुरानी दोनों गेंदों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। सीरीज में दोनों टीमों के टॉप-3 बल्लेबाजों का बैटिंग ऐवरेज 25.87 रहा। यह तीन दशकों में चौथा सबसे खराब औसत है। बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 39.32 का रहा, जो सबसे खराब है। मिडल ऑर्डर (चौथे से सातवें स्थान तक बल्लेबाज) का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस सीरीज में 14 प्लेयर्स ने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 1847 बनाए। यह पिछले तीन दशकों के दौरान पांच मैच की टेस्ट सीरीज में मिडल ऑर्डर का सबसे कम रन का योगदान है। उनका ऐवरेज भी 27.56 का रहा।

नंबर्स गेम

Aus. Vs India – Worst in last three decades :- 369 रन बनाए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पिछली सीरीज में। यह पिछले तीन दशकों में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। 4480 मिनट दोनों टीमों के टॉप-3 बल्लेबाजों ने क्रीज पर बिताए। यह बीते 30 साल में पांच टेस्ट की सीरीज में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। 22.22 ऐवरेज रहा ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर का इस सीरीज में। यह घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर का सबसे खराब ऐवरेज है। 3191 गेंदों का सामना किया भारत और ऑस्ट्रेलिया के छठे से 11वें नंबर तक के बैटर्स ने। यह पांच मैच की किसी भी टेस्ट सीरीज में इस पोजिशन के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सर्वाधिक गेंदें हैं।

फास्ट बोलर्स के नाम 87% विकेट

Aus. Vs India – Worst in last three decades :- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुल 165 विकेट गिरे। इसमें से 145 यानी 87 प्रतिशत विकेट फास्ट बोलर्स ने लिए। इस सीरीज में पेसर्स का स्ट्राइक रेट 41.2 रहा यानी तेज गेंदबाज लगभग हर 41वीं गेंद पर विकेट निकालते रहे। फास्ट बोलर्स का बॉलिंग ऐवरेज भी 23.14 रहा। ऑस्ट्रेलिया में 1995 से हुई पांच मैचों की 10 टेस्ट सीरीज में यह स्ट्राइक रेट और ऐवरेज बेस्ट है। इस दौरान दुनिया भर में खेली गई सीरीज में भी यह स्ट्राइक रेट बेस्ट है। सीरीज में स्पिनर्स की भूमिका नगण्य रही। दोनों ओर के स्पिनर्स ने पूरी सीरीज में केवल 255.3 ओवर्स डाले। उनके खाते में सिर्फ 19 विकेट आए। यह ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच टेस्ट की सीरीज में स्पिनर्स द्वारा लिए गए सबसे कम विकेट्स हैं।