Vivo and Oppo won in 2025 :- Xiaomi और OnePlus ऑनलाइन बिक्री पर निर्भर रहे, जबकि Vivo और Oppo ने ऑफलाइन बाजार में पकड़ बनाकर बढ़त हासिल की। 2022 से 2024 की तीसरी तिमाही तक Vivo और Oppo की बिक्री बढ़ी, जबकि Xiaomi और OnePlus की घटी। 2024 की तीसरी तिमाही में Vivo 19%, Xiaomi 18% और Oppo 12% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहे।
Vivo and Oppo won in 2025 :- Xiaomi और OnePlus जैसे दिक्कत स्मार्टफोन ब्रांड ऑनलाइन सेल के भरोसे बैठे रहे हैं, लेकिन vivo और Oppo में बाजी मार ली। दरअसल शुरुआत में स्मार्टफोन मार्केट पूरी तरह से ऑनलाइन सेल के सहारे थी। लेकिन पिछले कुछ साल में ऑफलाइन सेल में इजाफा हुआ है। Vivo और Oppo ने खुद को इस बदलाव के साथ मजबूत किया। मतलब ऑफलाइन सेल में बढ़ोतरी की। इसका फायदा उन्हें सेल में देखने को मिला है। साल 2022 के कैलेंडर ईयर और साल 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान Vivo और Oppo की दोनों की सेल में इजाफा हुआ, जबकि OnePlus और Xiaomi की सेल में गिरावट दर्ज की गई है।
ऑफलाइन मार्केट दोबारा से होगी गुलजार
Vivo and Oppo won in 2025 :- हालात यह हैं कि Vivo आज भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। वही ओप्पो तीसरे पायदान पर काबिज है। वही शाओमी पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में अब चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ने दोबारा से इंडिया में ऑफलाइन मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश की है। Xiaomi, Vivo, Oppo दोबारा से डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और लोकल पार्टनर के साथ साझेदारी बढ़ाने की तैयारी में हैं। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को एहसास हुआ है कि यूजर किसी भी फोन को खरीदने से पहले इन-हैंड फील लेना चाहता है।
यूजर एक्सपीरिएंस बढ़ाने की कोशिश
Vivo and Oppo won in 2025 :- काउंटर प्वाइंट रिपोर्ट की मानें, तो Xiaomi और Oneplus जैसे ब्रांड ने ऑफलाइन सेल को मजबूत करने का ऐलान किया है, जिससे भारत के बड़े मार्केट को कैप्चर किया जा सके। इसके लिए कंपनी ने वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन को ऑफलाइन सेल में प्लेस करने की कोशिश की है, जहां यूजर्स खरीदने से पहले फोन का एक्सपीरिएंस कर सकें।
Vivo and Oppo won in 2025 :- भारत में चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड को लीगल चुनौतियों और सरकार की जांच का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद साल 2024 की तीसरी तिमाही में भारत के करीब 75 फीसद स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज ब्रांड का कब्जा है।
साल 2024 की तीसरी तिमाह में किसका कितना मार्केट शेयर
Vivo – 19 फीसद
Xiaomi – 18 फीसद
Oppo – 12 फीसद
Realme – 11 फीसद
Oneplus – 4 फीसद
साल 2022 में मार्केट शेयर
Xiaomi – 20 फीसद
Vivo – 16 फीसद
Realme – 14 फीसद
Oppo – 10 फीसद
OnePlus 5 फीसद
बता दें कि भारत में ऑनलाइन सेल का कल्चर बढ़ा है, पिछले कुछ वर्षों में ऐपल ने दिल्ली और मुंबई में अपना स्टोर ओपन किया है। इसी तरह सैमसंग की ओर से अपने स्टोर ओपन किये जा रहे हैं।