Indian women’s team got its biggest victory :- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ 435 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को 300 से ज्यादा रनों से जीत मिली। अभी तक भारत की महिला टीम कभी 250 रनों से भी कभी नहीं जीती थी।
Indian women’s team got its biggest victory :- राजकोट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत को 304 रनों से जीत मिली। वनडे इतिहास में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट पर 435 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट में भारत की टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद आयरलैंड की पारी को गेंदबाजों ने सिर्फ 131 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीव स्वीप कर लिया।
महिला वनडे में भारत-महिला की सबसे बड़ी जीत
304 रन vs आयरलैंड, राजकोट, 2025
249 रन vs आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
211 रन vs वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024
207 रन vs पाकिस्तान, दांबुला, 2008
193 रन vs पाकिस्तान, कराची, 2005
शुरू से ही रहा टीम इंडिया का दबदबा
Indian women’s team got its biggest victory :- सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले ही विकेट के लिए स्मृति मंधाना और युवा ओपनर प्रतिका रावल ने 26.4 ओवर में 233 रन जोड़ दिए। इस दौरान स्मृति ने 70 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। यह महिला वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी है। वह 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुईं।
Indian women’s team got its biggest victory :- इसके बाद प्रतिका ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली। वह महिला वनडे में 150 का स्कोर बनाने वाले हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के बाद तीसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं। रिचा घोष ने अर्धशतक लगाते हुए 42 गेंदों पर 59 रन ठोके। अंत में टीम इंडिया 5 विकेट पर 435 रनों तक पहुंचने में सफल रही। अभी तक पुरुष वनडे में भी भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है।
आयरलैंड के बैटिंग पूरी तरह फेल
Indian women’s team got its biggest victory :- जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टिटास साधु ने कप्तान जैबी लुइस (1) को तीसरे ओवर में आउट कर दिया। सायाली सतघरे ने तो कुल्टर रेली को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सारा फोर्ब्स (41) और ओर्ला प्रेंडेर्गेस्ट (36) के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। ओर्ला को आउट कर 88 के स्कोर पर तनुजा कंवर ने यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अंत में आयरलैंड की पारी 32वें ओवर में 131 रनों पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।