Jio’s entertainment plan in 2025 :- जियो की ओर से दो नए मनोरंजन प्लान पेश किये जा रहे हैं। यह प्लान 448 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन प्लान में में 28 दिनों की वैधता, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 12 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं। जबकि 175 रुपये वाले प्लान में 10GB डेटा और 10 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं, लेकिन इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
Jio’s entertainment plan in 2025 :- रिलायंस Jio की तरफ से कई सारे प्लान को पेश किया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से दो खास जियो प्लान को पेश कर रही है, जिन्हें एंटरटेनमेंट प्लान के नाम से जाना जाता है। यह प्लान 448 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन दोनों प्लान में एंटरनेटमेंट का फुल मजा मिलता है। इन दोनों प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के सात 12 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
रिलायंस जियो 448 रुपये वाला प्लान
Jio’s entertainment plan in 2025 :- इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान डेली 2 जीबी डेटा लिमिटे के साथ आता है। इस तरह से इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनमिलिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान डेली 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में 12 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, Kanchha Lannka, Planet marathi, चैपाल, Hoichoi, Fancode, jio Tv और जियो क्लाउड शामिल हैं। इसके अलावा इस प्लान में अनिलिमिटेड 5G की सुविधा मिलती है।
किन लोगों के लिए है यह प्लान
Jio’s entertainment plan in 2025 :- यह प्लान ऐसे जियो यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें डेली डेटा और कॉलिंग के साथ एंटरटेनमेंट के लिए फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन चाहिए।
रिलायंस जियो का 175 रुपये वाला प्लान
Jio’s entertainment plan in 2025 :- इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में टोटल 10 जीबी डेटा मिलता हैं। यह प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता है। साथ ही इस प्लान में वॉइस कॉलिं की भी सुविधा नहीं मिलती है। हालांकि यह प्लान करीब 10 फ्री ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, Sun NXT, Kanchha Lannka, प्लानेट मराठी, चौपाल, HoiChoi, जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G सुविधा नहीं मिलती है।
किन लोगों को मिलेगा फायदा
Jio’s entertainment plan in 2025 :- यह प्लान ऐसे जियो यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरुरत नहीं है। साथ ही वॉइस कॉलिंग के लिए दूसरा सिम रखते हैं। ऐसे यूजर्स को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।