Business

Success Story: दो भाइयों ने किया कुछ ऐसा जिसकी आज खूब होती है चर्चा, 7 साल में खड़ी कर दी 700 करोड़ की कमाई वाली कंपनी,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- वरुण और तरुण गुप्ता ने 2017 में ‘बोल्ट ऑडियो’ की शुरुआत की थी। कुछ ही साल में दोनों भाइयों की यह कंपनी करोड़ों की बन गई। इस ब्रांड ने अलग-अलग ऑडियो उत्पादों की पेशकश की है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई की।

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- नई दिल्‍ली: दो भाइयों ने बहुत तेजी से सफलता की सीढ़‍ियां चढ़ी हैं। इनके नाम हैं- वरुण और तरुण गुप्ता। ये बोल्ट ऑडियो (Boult Audio) के संस्‍थापक हैं। इन दोनों ने जून 2017 में इसकी शुरुआत की थी। यह अब भारत की टॉप ऑडियो ब्रांड्स में से एक बन गई है। सिर्फ 7 सालों में कंपनी 700 करोड़ रुपये की कमाई (2023-24) करने लगी है। बोल्ट ऑडियो हेडफोन, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कई तरह के ईयरफोन बनाती है। कंपनी 2026 तक दुनियाभर में 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने की योजना बना रही है। आइए, यहां वरुण और तरुण की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

शुरू में मिंत्रा पर लॉन्‍च किए प्रोडक्‍ट

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- वरुण और तरुण गुप्‍ता की बोल्‍ट ऑडियो की कहानी कमाल की है। थोड़े से पैसे से शुरुआत करके भाइयों ने मिंत्रा पर अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। वरुण और तरुण का बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस बनाने का जुनून कंपनी की सफलता की वजह बना। कंपनी ने ग्राहकों की संतुष्टि और क्वालिटी पर ध्यान दिया। इससे उन्हें बड़ी कामयाबी मिली।

अब प्रोडक्‍ट्स की लंबी रेंज

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- बोल्‍ट ऑडियो आज कई तरह के ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है। इनमें हेडफोन, स्पीकर, स्मार्टवॉच और तरह-तरह के ईयरफोन शामिल हैं। वायरलेस, ब्लूटूथ और इन-ईयर जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। चाहे आप म्यूजिक के शौकीन हों, फिटनेस फ्रीक हों या टेक-सेवी, बोल्‍ट ऑडियो के पास आपके लिए कुछ न कुछ जरूर है।

तेजी से की तरक्‍की

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- स्मार्टवॉच की बढ़ती मांग को देखते हुए वरुण और तरुण की बोल्ट ऑडियो ने इस क्षेत्र में भी कदम रखा है। इनकी स्मार्टवॉच स्टाइलिश और उपयोगी दोनों हैं। हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ ये घड़ियां रोजमर्रा की जिंदगी में तकनीक को आसानी से जोड़ देती हैं। 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 700 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता और सफलता को दर्शाता है। कंपनी का टारगेट अपने कारोबार को 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है।

आगे यह है भाइयों का टारगेट

Success Story Established a company earning Rs 700 crore in 7 years :- वरुण और तरुण का विजन 2026 तक दुनिया भर में 10 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहकों तक पहुंचने का है। उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाना चाहती है। भारत में अपनी सफलता के बाद बोल्ट ऑडियो अब दुनिया भर के ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है। बोल्ट ऑडियो की सफलता की कहानी बेहतरीन क्वालिटी और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति वरुण और तरुण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह दिखाती है कि कैसे मेहनत, लगन और सही रणनीति से एक छोटा सा स्टार्टअप भी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।