Breaking News

भारत के लिए टेंशन वाली बात, पाकिस्तान-बांग्लादेश की दोस्ती से बन रहे नए समीकरण..

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- बांग्लादेश में हसीना सरकार के बाद पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिससे भारत को चिंताएं हो रही हैं। आईएसआई प्रमुख का दौरा, रक्षा संबंध सुधार और वीजा प्रक्रिया सरल बनाना दोनों देशों के बीच बढ़ती मित्रता को संकेतित कर रहा है। इससे दक्षिण एशिया में संतुलन बदलता दिख रहा है।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- नई दिल्ली : बांग्लादेश में हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से बांग्लादेश में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बांग्लादेश अब पाकिस्तान के अधिक करीब आता दिख रहा है। पाकिस्तान बांग्लादेश की दोस्ती से दक्षिण एशिया में संतुलन बदलता दिख रहा है। दोनों देशों के बीच दोस्ती से नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश खुद को भारत के प्रभाव से दूर करने में लगा हुआ है।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- इसके साथ ही वह पाकिस्तान के राजनीतिक, सैन्य के साथ ही सामाजिक मतभेदों को पाटने में जुटता दिख रहा है। दोनों देशों की करीबी ने भारत की चिताएं बढ़ा दी हैं। आने वाले समय में भारत बांग्लादेश में पाकिस्तान, चीन की नजदीकियों से तनाव बढ़ता है तो इसका असर सीधे-सीधे दक्षिण एशिया पर दिखेगा।

आईएसआई चीफ बांग्लादेश दौरे पर

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ मलिक बांग्लादेश दौरे पर हैं। आईएसआई चीफ के दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के हाई रैंकिंग सैन्य अधिकारी जनरल एसएम कमरुल हसन 14 जनवरी को पाकिस्तान गए थे। कमरुल ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कुछ रक्षा समझौता हो सकता है। ऐसे में यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

वीजा प्रोसेस आसान पाकिस्तानियों के लिए

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर कदम उठाया। इसके साथ ही दोनों देशों ने व्यापार और निवेश को बढ़ाने को प्राथमिकता दी है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छुक दिख रही है। पिछले दशक के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध संतोषजनक नहीं रहे हैं।

पाकिस्तान को क्या है फायदा?

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- दोनों देशों की बीच संबंधे बेहतर होने से पाकिस्तान को निश्चित रूप से फायदा होगा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए बांग्लादेश की जमीन मिल जाएगी। इसके अलावा 18 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश, पाकिस्तान के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है, जिसका वह लाभ उठा सकता है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। ऐसे में बांग्लादेश में वह एक अवसर देख रहा है। 2023-24 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आपसी व्यापार 71.8 करोड़ डॉलर रहा है।

संबंधों को बेहतर करने में जुटे

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के मुद्दों को ‘हमेशा के लिए’ सुलझाने को कहा था। इसके पीछे दलील थी कि ढाका को इस्लामाबाद के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शरीफ से 1971 के मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया ताकि ढाका को इस्लामाबाद के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद नौ अप्रैल 1974 को नयी दिल्ली में एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें दिसंबर 1971 से भारतीय शिविरों में बंद पाकिस्तानी युद्धबंदियों की वापसी तथा दोनों देशों में फंसे लोगों के पुनर्वास से संबंधित बातें शामिल थीं। 1971 के युद्ध से पहले तक बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था। इसे ‘ईस्ट पाकिस्तान’ के नाम से जाना जाता था।

भारत के लिए क्या है टेंशन?

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियां जियो पॉलिटिक्स में बदलाव के संकेत दे रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुझान साफतौर पर दिख रहा है, जो भारत के लिए भी चिंता का कारण है। पूर्व पीएम और आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना को पिछले साल अगस्त में छात्र आंदोलन से उभरे आक्रोश के बाद सत्ता छोड़कर भारत भागना पड़ा था। इसके बाद अंतरिम सरकार वजूद में आई।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में कट्टरवादी ताकतों को मजबूती मिली है। बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। अल्पसंख्यक समुदायों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव बरतने के आरोप लग रहे हैं। बांग्लादेश में भारत का बड़ा निवेश है। ऐसे में पाकिस्तान के बढ़ते प्रभाव से इस प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- खबर है कि बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंध मजबूत कर रहा है। बांग्लादेश पाकिस्तान से जेएफ-17 खरीदने पर विचार कर रहा है। पहले बांग्लादेश के चीन से फाइटर जेट खरीदने की बात सामने आई थी। एक्सपर्ट्स का मानना है चीन और पाकिस्तान से बढ़ती बांग्लादेश की नजदीकियां भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। पाकिस्तानी से रिश्ते मजबूत होने की स्थिति में आने वाले दिनों में बांग्लादेश में हिज्बुल, लश्कर ए तैयबा, जमात उल मुजाहिदीन जैसे संगठनों की सक्रियता बढ़ सकती है। इसका असर पूर्वोत्तर में दिख सकता है।

नॉर्थईस्ट में अशांति की आशंका

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- डिफेंस एक्सपर्ट पीके सहगल के अनुसार पाकिस्तान बांग्लादेश की करीबी भारत की सुरक्षा के लिए एक चुनौती है। इसकी वजह है किचीन और पाकिस्तान की कोशिश है कि नॉर्थ ईस्ट में दोबारा से अशांति पैदा हो जाए। बांग्लादेश में हालात काफी नाजुक हैं। बड़े पैमाने पर हिंदुओं के खिलाफ विरोध देखा जा रहा है। इसके पीछे अमेरिका की डीप स्टेट, चीन और पाकिस्तान की साजिश है।

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- पाकिस्तान पहले से ही देश के पश्चिम बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। वहीं, पूर्वोत्तर बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ की समस्या रहती है। तख्तापलट के बाद यूनुस सरकार के आते ही दोनों देशों के बीच संबंध में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। हाल ही में रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर जिस तरह से भारत ने अपना रवैया अख्तियार किया है, उसने बांग्लादेश की चिंता बढ़ा दी है।

भारत के खिलाफ खुफिया गतिविधियां

Bangladesh is distancing itself from India’s influence, closer to Pakistan :- भारत की बाड़ेबंदी पड़ोसी मुल्क को इतनी नागवार गुजरी कि उसने भारत के दूत को तलब तक कर लिया। अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत की ओर से उठाए जा रहे कदमों को बांग्लादेश 1975 के बॉर्डर समझौते का उल्लंघन बता रहा है। जानकारों का मानना है कि आसिफ मलिक और फैजुर रहमान की मुलाकात भारत के खिलाफ खुफिया गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है। वहीं, ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश व्यापार के लिए भारत को नजरअंदाज कर नए विकल्प खोज रहा है, जिसके लिए उसने पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी बातचीत बढ़ा दी है।