Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला संपूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने 12 लाख की सालाना आय वाले लोगों को इनकम टैक्स में पूरी तरह से छूट प्रदान करने का एलान किया। इसकी सभी जगह चर्चा है। यह छूट कैसे मिलेगी क्या है नई स्लैब के प्रावधान। ऐसे कई सवालों के यहां जानिए जवाब।
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला संपूर्ण बजट पेश किया। इस बजट की सबसे बड़ी बात रही 12 लाख सालाना आय वालों को इनकम टैक्स में छूट देना। इस छूट के एलान से ही मध्यम वर्ग में खुशी की लहर छा गई। पढ़िए 12 लाख तक की आय कैसे टैकस फ्री हो सकेगी और इसका लाभ किस तरह मिल सकेगा?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- सरकार ने बजट में इनकम टैक्स की दरों में कटौती की घोषणा की है। वर्तमान में 2020 में शुरू की गई इस प्रणाली के तहत 15 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 5 से 20 फीसदी तक कर देना होता है। वहीं 15 लाख रुपये से अधिक इनकम हो तो 30 फीसदी की रेट से टैक्स चुकाने की व्यवस्था है। शनिवार को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये सालाना इनकम को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है।
नई व्यवस्था क्या है?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- बजट में कर की नई व्यवस्था के तहत ‘कन्सेशनल टैक्स यानी टैक्स की रियायती दरें और लिबरल स्लैब यानी उदार दरों का प्रावधान है। हालांकि नई व्यवस्था में कोई कटौती का प्रावधान नहीं है।
टैक्स स्लैब पहले की नई व्यवस्था में क्या थे?
3 लाख रुपये तक – कोई टैक्स नहीं
3-7 लाख – 5% टैक्स
7-10 लाख – 10% टैक्स
10-12 लाख – 15% टैक्स
12-15 लाख – 20% टैक्स
15 लाख से अधिक – 30% टैक्स
नई स्लैब बजट 2025 में प्रस्तावित नई व्यवस्था में क्या हैं?
4 लाख रुपये तक – 0% टैक्स
4-8 लाख रुपये – 5% टैक्स
8 12 लाख रुपये – 10% टैक्स
12-16 लाख रुपये – 15% टैक्स
16-20 लाख रुपये – 20% टैक्स
20-24 लाख रुपये – 25% टैक्स
24 लाख रुपये से अधिक – 30% टैक्स
12.75 लाख की आय पर कैसे मिलेगी छूट?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- आयकर के सेक्शन 87A के तहत टैक्सपेयर्स को कर से राहत मिलती है। यह ओल्ड टैक्स रिजीम के लिए 12,500 रुपये है। वहीं न्यू टैक्स रिजीम के लिए 60,000 रुपये है। इस तरह यदि देखा जाए तो यदि नई टैक्स रिजीम में कर देनदारी 60 हजार रुपये से कम है, तो एक भी रुपया कर देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
कितनी आय पर करदाताओं के लिए इनकम टैक्स जीरो है?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- कर की जो नई प्रस्तावित नई दर है, उसमें इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स को 12 लाख रुपये की राशि पर जीरो टैक्स यानी कुछ भी कर नहीं देना होगा।
टैक्स में छूट के लिए क्या कदम उठाना होगा?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- 12 लाख तक की इनकम के लिए कर में छूट प्राप्त करने के लिए कुछ नहीं करना होगा। सिर्फ आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा। इसके अलावा और कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नई दरों से क्या फायदा मिलेगा ? 12 लाख इनकम वाले व्यक्ति को
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- पहले जिस किसी भी व्यक्ति की सालाना इनकम 12 लाख रुपये थी, उसे 12 लाख की आय पर 80 हजार रुपये का टैक्स भरना पड़ता था। अब नए प्रावधान में कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
क्या नई व्यवस्था में वेतन पर मानक कटौती उपलब्ध है?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- हां, नई रिजीम में टैक्स भरने वालों के लिए 75 हजार रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन यानी मानक कटौती की व्यवस्था है। ऐसे में जिनकी आय 12 लाख 75 हजार रुपये या उससे कम है, उन्हें कोई टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।
ओल्ड रिजीम में भी स्टैंडर्ड डिडक्शन की व्यवस्था है?
ओल्ड रिजीम में 50 हजार रुपये की मानक कटौती यानी स्टैंडर्ड डिडक्शन की व्यवस्था है।
नई टैक्स रेट से किन करदाताओं को मिलेगा लाभ?
Budget 2025: Rebate of Rs 12 lakh in new tax regime :- हाल फिलहाल में यानी 2024-25 के वित्तीय वर्ष में करीब 8 करोड़ 75 लाख लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। ऐसे सभी लोग जो नई टैक्स रिजीम में टैक्स भर रहे थे। उन्हें कर की दर और स्लैब में बदलाव का फायदा मिलेगा।