Automobile

क्रेटा मचा रही देशभर में धमाल, ग्रैंड विटारा और पंच समेत ये 10 SUV ग्राहकों को आ रही सबसे ज्यादा पसंद.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Best Selling SUV Top 10 List In January IN 2025 :- भारतीय बाजार में एसयूवी लवर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और साल 2025 के पहले महीने जनवरी में लाखों लोगों ने हैचबैक और सेडान की बजाय एसयूवी खरीदी। इनमें हुंडई क्रेटा लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई और इसने टाटा पंच और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो को पछाड़ दिया।

Best Selling SUV Top 10 List In January IN 2025 :- भारत में हुंडई क्रेटा धमाल मचा रही है और बीते महीने, यानी जनवरी 2025 में इसकी बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जिसकी वजह से यह टाटा पंच औ मारुति सुजुकी के साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जैसी एसयूवी को पछाड़ने में कामयाब रही। क्रेटा की बीते महीने 18522 यूनिट बिकी औप यह बाकी एसयूवी के मुकाबले काफी ज्यादा है। क्रेटा की बिक्री में सालाना तौर पर 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी मार्केट में 10 पर्सेंट से ज्यादा का मार्केट शेयर लिए बैठी है।

टॉप 5 में रहीं इन एसयूवी की बिक्री बढ़ी


Best Selling SUV Top 10 List In January IN 2025 :- बीते जनवरी जहां नंबर 1 एसयूवी हुंडई क्रेटा की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना तौर पर हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर रही टाटा पंच की सेल करीब 10 फीसदी घट गई है। हालांकि, तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री में सालाना रूप से 17 फीसदी की तेजी आई है और स्कॉर्पियो सीरीज की बिक्री भी 8 फीसदी बढ़ी है। टॉप 5 में रही टाटा नेक्सॉन की बिक्री 10 फीसदी घट गई है और यह टाटा मोटर्स के लिए चिंता का विषय है। टॉप 5 में रही एसयूवी का कुल मार्केट शेयर 45 फीसदी से ज्यादा है, जिससे आपको अंदाजा लग सकता है कि ये गाड़ियां लोगों को कितनी पसंद आ रही हैं।

इन एसयूवी की बिक्री घटी
Best Selling SUV Top 10 List In January IN 2025 :- आपको बता दें कि टॉप 10 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी गाड़ियां भी रहीं और इनमें फ्रॉन्क्स की सेल में 11 फीसदी और एक्सयूवी 3एक्सओ की बिक्री में 75 फीसदी की तेजी सालाना तौर पर आई है। ब्रेजा, वेन्यू और बोलेरो की बिक्री में गिरावट आई है। ओवरऑल एसयूवी की बिक्री मे सालाना रूप से मामूली बढ़त हुई है और इससे पता चलता है कि 6 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की एसयूवी की बिक्री में समय के साथ तेजी देखने को मिल रही है। आइए, अब आपको टॉप 10 एसयूवी की बीते जनवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट फोटो के साथ दिखाते हैं।

01      हुंडई क्रेटा- 18,522 यूनिट

02      टाटा पंच- 16,231 यूनिट

03      मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा- 15,784 यूनिट

04      महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन/क्लासिक- 15,422 यूनिट

05      टाटा नेक्सॉन- 15,397 यूनिट

06      मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स- 15,192 यूनिट

07      मारुति सुजुकी ब्रेजा- 14,747 यूनिट

08      हुंडई वेन्यू- 11,106 यूनिट

09      महिंद्रा बोलेरो- 8,682 यूनिट

10      महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ- 8,454 यूनिट