Seeing the convoy of Cybertruck will make your day :- एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और एलन मस्क ने खुद अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें ढेरों साइबरट्रक का काफिला अमेरिका की सड़कों पर बलखा रही हैं। आप भी देखें वीडियो।
Seeing the convoy of Cybertruck will make your day :- टेस्ला साइबरट्रक के कद्रदानों के लिए बेहद अच्छी खबर है, जो कि वीडियो के रूप में सामने आई है। एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स पर टेस्ला के एक काफिले का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा। मजबूत स्टेनलेस स्टील बॉडी, पैनोरमिक ग्लास रूफ और अडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स से लैस ये साइबरट्रक अमेरिका की सड़कों पर ऐसे बलखाती चल रही है, जैसे हवा में पेड़ों के पत्ते झूमते हैं। आइए, आपको टेस्ला साइबरट्रक के इस वायरल वीडियो के साथ ही इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
2023 से मैन्यूफैक्चरिंग शुरू
Seeing the convoy of Cybertruck will make your day :- आपको बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक की मैन्युफैक्चरिंग साल 2023 से शुरू हुई है। यह एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है, जिसकी शुरुआती कीमत भारतीय करंसी में 50.70 लाख रुपये है। टेस्ला साइबरट्रक की सबसे खास बात इसका अनोखा डिजाइन है। इसकी बॉडी फ्लैट पैनल स्टेनलेस स्टील शीट से बनी है, जो इसे न सिर्फ मजबूत बनाती है बल्कि एक फ्यूचरिस्टिक लुक भी देती है। यह किसी भी दूसरे पिकअप ट्रक से बिल्कुल अलग दिखता है। इसका पैनोरमिक ग्लास रूफ केबिन में रोशनी और खुलेपन का एहसास देता है।
फीचर्स के मामले में शानदार
Seeing the convoy of Cybertruck will make your day :- टेस्ला साइबरट्रक के केबिन की बात करें तो इसमें 6 लोगों के बैठने की जगह है। बाद बाकी इसमें 17 इंच का टचस्क्रीन है, जो कि टेस्ला के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से लैस है। ग्लास रूफ और फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड इसे एक अलग पहचान देते हैं। यह डैशबोर्ड किसी स्पेसशिप के कॉकपिट जैसा लगता है। साइबरट्रक में टेस्ला की सबसे अडवांस्ड सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) भी दी गई है। यह फीचर सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। बाद बाकी इसमें 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियां भी हैं।
ऐसी खूबियां और कहां मिलेंगी
Seeing the convoy of Cybertruck will make your day :- टेस्ला साइबरट्रक में एडेप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम है, जो सड़क की स्थिति के अनुसार ट्रक की ऊंचाई को एडजस्ट करता है। इससे ऑफ-रोडिंग और ऑन-रोड ड्राइविंग, दोनों में बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। बाद बाकी इसमें वीइकल-टू-लोड (V2L) और वीइकल-टू-वीइकल (V2V) चार्जिंग सपोर्ट है। टेस्ला साइबरट्रक की अनुमानित रेंज 400 से 545 किलोमीटर तक की है। आने वाले समय में भारतीय बाजार में भी टेस्ला साइबरट्रक को लॉन्च किया जा सकता है।