Sports

जब तुम्हारी वजह से हम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके थे याद आया पाकिस्तान?

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Team India took old revenge from Pakistan :- भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी है, जिससे पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है। विराट कोहली के शतक और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

Team India took old revenge from Pakistan :- दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखा रही है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ किया था। इसके बाद उन्होंने अब अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को भी धूल चटा दी है। होस्ट नेशन पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 6 विकेट से रौंद डाला है। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान से अपना पुराना हिसाब भी क्लियर कर लिया है।

दरअसल, पाकिस्तान को हराकर भारत ने उन्हें लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। अब कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। इसी के साथ भारत ने अपना पुराना हिसाब भी अब पाकिस्तान से बराबर कर दिया है। 2004 में पाकिस्तान के मैच जीतने की वजह से भारत चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया था। वहीं 2009 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर बाहर कर दिया था। अब उन जख्मों पर इस ऐतिहासिक जीत ने मरहम का काम किया है।

कुलदीप यादव और विराट कोहली चमके


Team India took old revenge from Pakistan :- पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। पाकिस्तान 241 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। 242 रन का टारगेट विराट कोहली के शतक के चलते भारतीय टीम ने 45 गेंद पहले ही चेज कर लिया। इसी के साथ अब टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं। वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बहुत ज्यादा नजदीक हैं।

आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

Team India took old revenge from Pakistan :- रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत आखिरी मैच जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर खत्म करने को देखेगी। यह मुकाबला भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।