India will face difficulties if these 5 New Zealand players leave :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइये आपको बताते हैं उन 5 कीवी प्लेयर्स के बारे में जो भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
India will face difficulties if these 5 New Zealand players leave :- दुबई: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हालांकि दोनों टीमें 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में होंगी। हालांकि यह मैच दोनों टीमों के लिए ही खास नहीं है। लेकिन जो टीम मैच जीतेगी वो टॉप पर अपने ग्रुप में फिनिश करेगी। वहीं हम आपको आज बताने जा रहे हैं उन 5 न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में शतक लगाया है। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 गेंद में 112 रन ठोके थे।
माइकल ब्रेसवेल
कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 विकेट झटके थे। वहीं 1 विकेट उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मिला था। ब्रेसवेल एक पावर हिटर भी हैं।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं बोला है। लेकिन वह एक कमाल के बल्लेबाज हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है। अगर वह भारत के खिलाफ चल गए तो टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है।
ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग आदि। सब कुछ कर सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तेज गति से 61 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वह एक ऑफ स्पिनर हैं, जो जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए बॉलिंग भी करते हैं।
टॉम लाथम
अनुभवी बल्लेबाज टॉम लाथम भी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाते हुए 118 रन बनाए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक (55) ठोका था।