Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने इस हफ्ते भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ऐसा जादू बिखेरा है कि ईवी खरीदने वाले फैन हो गए हैं। जी हां, टेसेरैक्ट स्कूटर के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में शॉकवेव नामक प्रोडक्ट लॉन्च किया, जिसकी 1000 यूनिट महज 24 घंटे में बिक गई और कंपनी ने बंपर रिस्पॉन्स पर खुश होकर 1.49 लाख की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री प्राइस को अगले 1000 और कस्टमर के लिए कर दिया है।
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से अपनी स्थिति मजबूत कर रही कंपनी अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में सूनामी ला दी है। जी हां, किफायती दाम में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल शॉकवेव लॉन्च कर वाकई कंपनी ने बाकी कंपनी को शॉक में डाल दिया है। इससे भी बड़ी बात यह है कि अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की पहली 1000 यूनिट महज एक दिन में बुक हो गई है।
प्राइस और ऑफर
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- Ultraviolette ने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल Shockwave को 1.49 लाख की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तहत पहले 1000 ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। अब चूंकि सिर्फ 24 घंटे में अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की 1000 यूनिट बुक हो गई तो कंपनी ने इस ऑफर को बढ़ाकर 1000 और अगले कस्टमर को भी फायदा देने की बात कही है। ऐसे में आप भी अगर फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।
डुअल पर्पज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- अब आपको अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की खासियतों के बारे में बताएं तो इस बाइक को खास डिजाइन और तकनीक से बनाया गया है। इस डुअल पर्पज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का डिजाइन काफी स्लिम है। इसमें डुअल प्रोजेक्टर एलईडी लाइट्स से लैस वर्टिकल हेडलैंप, हाई हैंडलबार, स्लिम टेल सेक्शन और एलईडी टेललाइट्स के साथ ही एलईडी इंडिकेटर दिखते हैं। अल्ट्रावायलेट की यह मोटरसाइकल इलेक्ट्रिर येलो और ब्लैक के साथ ही वाइट विद रेड कलर ऑप्शन में बिकेगी।
अच्छी रेंज और धांसू स्पीड
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की बैटरी, पावर और रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में 3.5 kWh की बैटरी मिलती है, जो कि 14.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 165 किलोमीटर तक चल सकती है। 120 किलोग्राम वजनी यह बाइक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी। Ultraviolette Shockwave की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है और महज 2.9 सेकेंड में यह 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
पुरानी 2-स्ट्रोक मोटरसाइकल वाली फील
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- आपको बता दें कि अल्ट्रावायलेट शॉकवेव पुराने जमाने की 2-स्ट्रोक मोटरसाइकल जैसी फील देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक हल्की और चलाने में आसान है। Shockwave की डिलीवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होगी। कंपनी ने कम समय में ही भारत के 13 से ज्यादा शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। फाइनैंशियल ईयर 2026 तक अल्ट्रावायलेट का लक्ष्य भारत के 50 शहरों तक पहुंचने का है। इसके अलावा कंपनी यूके, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसे तेजी से बढ़ते वैश्विक बाजारों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
नीरज राजमोहन ने कहीं खास बातें
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery :- Ultraviolette के CTO और को-फाउंडर नीरज राजमोहन का कहना है कि हमारी अत्याधुनिक तकनीक अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी। हमारे ब्रैंड की पहचान, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और अडवांस्ड इंजीनियरिंग बरकरार रहेगी। हमने कई नई तकनीकें दिखाई हैं, जो राइडर की सुरक्षा और कनेक्टेड राइडिंग गियर के भविष्य को बदल देंगी। हम आने वाले समय में भी ऐसी बेहतरीन तकनीकें विकसित करते रहेंगे।