Champions Trophy Insult in Pakistan’s ceremony :- चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को धो दिया। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में पाकिस्तान से कोई भी मौजूद नहीं था।
Champions Trophy Insult in Pakistan’s ceremony :- दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम अपना रिकॉर्ड चौथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रही है। इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मैच खत्म होने के बाद सेरेमनी में मौजूद नहीं था, जिसपर अब बवाल मच रहा है।
पाकिस्तान की हुई बेइज्जती
Champions Trophy Insult in Pakistan’s ceremony :- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाए जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया। एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं।
बीसीसीआई अधिकारी मौजूद थे
Champions Trophy Insult in Pakistan’s ceremony :- सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।’ उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए।
पाकिस्तान से कोई भी नहीं
Champions Trophy Insult in Pakistan’s ceremony :- मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था। पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यो नहीं था।’