Sports

चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो के साथ ऐसा सलूक क्यों? भारत मत आना कभी… तब फोन पर मिली थीं धमकियां,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :- चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों में 9 विकेट लिए। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन से आत्मविश्वास मिला है।

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :- भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट की जीत में एक बड़ा हाथ स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का भी रहा। वरुण की घूमती हुई गेंदों का जवाब दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज के पास नहीं था। वरुण ने इस टूर्नामेंट में 9 विकेट हासिल किए थे। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब क्रिकेट फैंस ने वरुण का जीना मुश्किल किया हुआ था।

वरुण को झेलनी पड़ी थी मुश्किलें

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :-  वरुण ने बताया कि 2021 के T20 वर्ल्ड कप के बाद के मुश्किल दौर के बाद उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स भी आए और लोगों ने उनका पीछा भी किया। चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं था। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए वरुण ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले और 9 विकेट झटके। इसके साथ ही वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक बन गए। एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद के अपने बुरे दौर के बारे में बताया। साथ ही ये भी बताया कि कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली कामयाबी ने उन्हें उस दौर से उबरने में मदद की। 3 दोहरे शतक और 32 शतक… लेकिन इन पारियों का क्या ही कहना, रोहित शर्मा को बनाया हिटमैन

वरुण डिप्रेशन में चले गए थे

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :- वरुण ने बताया कि 2021 वर्ल्ड कप के बाद का समय उनके लिए बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए वो एक बुरा दौर था। मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया जो वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद मुझसे की जा रही थी।’ वो इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके साथ इतनी अच्छी चीजें एक साथ हो रही हैं। वो अपने खेल को और बेहतर बनाना चाहते हैं। वरुण ने खुलासा किया कि 2021 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें सिर्फ़ आलोचना ही नहीं झेलनी पड़ी बल्कि धमकियां भी मिलीं।

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :- उन्होंने कहा, ‘2021 वर्ल्ड कप के बाद, मुझे धमकी भरे फोन आते थे। भारत मत आना। अगर कोशिश की तो आ नहीं पाओगे।’ लोग मेरे घर तक आ जाते थे, मेरा पता लगा लेते थे, मुझे कई बार छिपना पड़ा। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं। लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, मुझे खुशी होती है।’

वनडे टीम में ऐसे मिली एंट्री

Why is the Champions Trophy hero being treated like this  :- वरुण ने बताया, ‘मैंने चेन्नई के लिए टिकट भी ले ली थी। लेकिन अगली सुबह, मुझे बताया गया कि मैं वनडे टीम में भी हूं और मुझे नागपुर आने के लिए कहा गया।’ उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही। उन्हें लगा कि वो टीम में फिट बैठते हैं और उनके लिए भी जगह है। अब IPL 2025 आने वाला है और वरुण अपनी इस लय को बनाए रखने पर ध्यान दे रहे हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।