केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद फ्रंट फुट पर आईं पत्नी सुनीता केजरीवाल, Wife Sunita Kejriwal came on front foot after Kejriwal’s arrest दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की Wife Sunita Kejriwal came on front foot after Kejriwal’s arrest पत्नी ने एक्स पर पोस्ट किया- आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया। सबको खत्म करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।
Sahabshanti.com, Nagpur दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किया। वहीं आप के कई नेताओं ने केजरीवाल के परिजनों से न मिलने की बात कही। वहीं अब सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया। सबको खत्म करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।
सीएम केजरीवाल के परिवार से मुलाकात कैलाश गहलोत ने की
वहीं आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा- हम काफी देर बाद अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि यह मामला झूठा है और इसका एकमात्र मकसद अरविंद केजरीवाल को रोकना है। ईडी ने अब तक क्या बरामदगी की है? पार्टी का रुख है कि सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। जहां सीएम होंगे, वहीं से सरकार चलेगी। हमें इससे कोई समस्या नहीं है और कोई भी कानून नहीं कहता कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”