Election

पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे लोकसभा का चुनाव : पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Lok Sabha Election  2024 – बिहार में गुरुवार शाम पूर्णिया पुलिस अचानक से पप्पू यादव के आवास पर पहुंच गई। सदर डीएसपी पुष्कर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पप्पू यादव के वाहनों के कागजात के बारे में पूछताछ की। पुलिस लगभग एक घंटे से पप्पू यादव के घर पूछताछ और तहकीकात करती रही। पुलिस की रेड के वक्त पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम का सहयोग करते नजर आए।

Lok Sabha Election  2024 – गुरुवार शाम पूर्णिया पुलिस की टीम अचानक से पप्पू यादव के आवास पर पहुंच गई। सदर डीएसपी पुष्कर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पप्पू यादव के वाहनों के कागजात के बारे में पूछताछ की। सदर डीएसपी ने बताया कि यह रेड वाहनों के कागजातों की जांच के लिए की गई है। पूर्णिया पुलिस की टीम लगभग एक घंटे से पप्पू यादव के घर पूछताछ और तहकीकात कर रही।

Lok Sabha Election  2024 – आवास पर पुलिस की छापेमारी की खबर सुनते ही चुनाव-प्रचार के लिए क्षेत्र में निकले पप्पू यादव तुरंत मौके पर पहुंचे। पप्पू यादव पुलिस टीम के साथ पूरी तरह सहयोग करते देखे गए। हालांकि उन्होंने पुलिस की इस छापेमारी क विरोध किया है। उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी है।

Lok Sabha Election  2024 – पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस समय पुलिस टीम आवास पर पहुंची, मैं क्षेत्र में निकला था। तभी जानकारी मिली कि पुलिस टीम आवास पर आई है। बिना किसी तरह का संपर्क किए इस तरह से आवास पर आ जाना सही नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि 26 अप्रैल (पूर्णिया में मतदान की तारीख) तक मैं चुनाव आयोग की हर एक बात मानूंगा। 26 अप्रैल और चार जून के बाद या तो पप्पू यादव या फिर सरकार।