Lok Sabha Election 2024 – चुनाव प्रचार अभियान के बीच भाजपा ने युवाओं पर फोकस करते हुए ‘वोट फॉर द गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम)’ नाम से बड़ा कैंपेन शुरू किया है। जिसमें युवाओं को फोकस करते हुए पिछले दस सालों में खेल, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उठाए गए कदमों की जिक्र किया गया है। साथ ही अर्थव्यवस्था को मजूबती देने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और कोरोना काल में देश और दुनिया के दूसरे देशों को मदद करने वाले मोदी सरकार के कदमों को भी गिनाया है। और उन्हीं को वोट करने की बात की है।
GOAT कैंपेन में PM मोदी को बताया
Lok Sabha Election 2024 – तीन मिनट से अधिक के वीडियो के जरिए शुरू किए गए इस कैंपेन को युवाओं को लुभाने वाली संगीत की धुनों में कुछ इस तरह से पिरोया गया है कि जिसे देखकर प्रत्येक युवा मोदी सरकार के कामों पर गर्व महसूस करेगा। इस कैंपेन में पीएम मोदी को गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम बताया गया है। साथ ही विदेशों में देश की जिस तरह से साख बढ़ी है, उसकी बड़ी वजह पीएम मोदी को बताया गया है।
Lok Sabha Election 2024 – वीडियो कैंपेन के जारी होने के कुछ घंटे में ही इसे लाखों लोग देख चुके है। लोकसभा चुनाव में इस बार 20 से 29 आयु वर्ग के साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवा मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 35 लाख से अधिक युवा पहली बार के मतदाता है।