Loke Sabha Election 2024 – पंजाब कांग्रेस ने पंजाब के लिए प्रत्याशियों की अगली सूची जारी कर दी है। खडूर साहिब से कुलबीर जीरा को उम्मीदवार बनाया गया है। राजा वारिंग को लुधियाना से टिकट दिया गया है। गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा को टिकट दिया गया है। विजय इंदर सिंगला को श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है।
Loke Sabha Election 2024 – इससे पहले, कांग्रेस ने फरीदकोट (रखवां) निर्वाचन क्षेत्र से अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा है, जबकि होशियारपुर (रखवां) निर्वाचन क्षेत्र से यामिनी गोमर को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछली लिस्ट में अमृतसर से मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से मौजूदा सांसद अमर सिंह, बठिंडा से जीत महेंद्र सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह खैरा शामिल थे। संगरूर से डॉ. धर्मवीर गांधी और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है।
Loke Sabha Election 2024 – लुधियाना सीट की चर्चा करें तो रवनीत बिट्टू के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने से कांग्रेस लुधियाना सीट पर काफी दबाव बना रही है, जिसके चलते वह किसी भी कीमत पर लुधियाना सीट खोना नहीं चाहती है। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कल कहा था कि अगर बिट्टू लुधियाना सीट से जीतते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे।