Lok Sabha Election 2024 -महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी को उन्होंने समर्थन पत्र सौंपा और कहा कि वह एनडीए गठबंधन को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। केशव ने कहा कि सपा से वह अपना नाता तोड़ रहे हैं क्योंकि वहां उन्हें सम्मान नहीं मिला।
Lok Sabha Election 2024 – महान दल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने इसका एलान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी को उन्होंने समर्थन पत्र सौंपा और कहा कि वह एनडीए गठबंधन को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। केशव ने कहा कि सपा से वह अपना नाता तोड़ रहे हैं, क्योंकि वहां उन्हें सम्मान नहीं मिला। वहां लगातार हो रही उपेक्षा के चलते ही उन्होंने भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वह बोले कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में मुझे कभी भी अपने बगल में नहीं बैठाया। यहां देखिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मुझे अपने बगल में बैठाकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
महान दल का प्रभाव इन जातियों पर है
Lok Sabha Election 2024 -केशव ने कहा, महान दल को सम्मान देने के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जुटें। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा में शामिल होने और एनडीए को समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। महान दल का मौर्य, शाक्य, कुशवाहा, सैनी इत्यादि पिछड़ी जातियों पर इस दल का प्रभाव है। यह पिछड़ी जातियां करीब छह प्रतिशत हैं।
भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी जनवादी पार्टी ने भी
Lok Sabha Election 2024 -इससे पहले बीती 14 मई को जनवादी पार्टी ने भी भाजपा व एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी। पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान लोनिया चौहान बिरादरी की राजनीति करते हैं।
#Submitted my letter of support to BJP State President
#Leader broke with SP, Keshav said he did not get respect there
#sahabshanti #lok sabha election 2024 opinion poll live #lok sabha election 2024 date live news #lok sabha election date 2024 hindi news live #lok sabha election 2024 date #lok sabha elections 2024 #lok sabha election 2024 public opinion results #lok sabha election 2024 date india hindi #lok sabha election kaise hota hai #lok sabha election 2024 public opinion tamil nadu #lok sabha election 2024 exit poll latest live #lok sabha election opinion poll live 2024 aaj tak #lok sabha election opinion poll live 2024 west Bengal #lok sabha election opinion poll live 2024 abp news #lok sabha election opinion poll live 2024 tamil #lok sabha election opinion poll india today live #lok sabha election date 2024 hindi news aaj tak live #lok sabha election 2024 #lok sabha election debate #lok sabha election date 2024