T20 World Cup England vs Oman in 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान पर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम ने करो या मरो के मुकाबले में ओमान का 19 गेंद में ही काम तमाम कर दिया.
T20 World Cup England vs Oman in 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान पर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम ने करो या मरो के मुकाबले में ओमान का 19 गेंद में ही काम तमाम कर दिया. बटलर एंड कंपनी ने पहले तो ओमान को महज 47 रन पर समेटा. फिर 101 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2014 में नीदरलैंड को 90गेंद बाकी रहते हराया था.
T20 World Cup England vs Oman in 2024: इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीद मजबूत कर ली है. इंग्लैंड की टीम अब अपने ग्रुप बी 3 अंक लेकर तीसरे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड से ज्यादा अंक ऑस्ट्रेलिया (6) और स्कॉटलैंड (5) के ही हैं. नामीबिया 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. ओमान (0) की टीम अपने चारो मैच हार गई और पॉइंट टेबल में उसका खाता भी नहीं खुला.
T20 World Cup England vs Oman in 2024: सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को ना सिर्फ जीत की जरूरत थी, बल्कि इसका अंतर भी बड़ा होना चाहिए था. तभी वह स्कॉटलैंड से नेट रनरेट में आगे निकलती. इंग्लैंड ने ऐसा ही किया. उसने ओमान को महज 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद महज 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस जीत के बाद उसके पॉइंट टेबल में 3 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड (3.081) का नेट रनरेट भी अब स्कॉटलैंड (2.164) से बेहतर है.
आदिल राशिद प्लेयर ऑफ द मैच
T20 World Cup England vs Oman in 2024: इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन लेग स्पिनर आदिल राशिद ने किया. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 12-12 रन देकर 3-3 विकेट झटके. ओमान की ओर से सिर्फ एक शोएब खान (11) ही दोहरी रनसंख्या छू सके.
सॉल्ट ने पारी की पहली 2 गेंद पर छक्के लगाए
T20 World Cup England vs Oman in 2024: आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले ओपनर फिल सॉल्ट (12) ने पहली 2 गेंद पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर आउट हो गए. कप्तान जॉस बटलर ने 8 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 2 गेंद में 8 रन बनाए. विल जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए.
#sahab shanti #Sports highlights #Best sports moments #Top athletes #Sports fails #Game-winning plays #Sports analysis #Sports news updates #Sports bloopers #Inspirational sports videos #Training tips for athletes #Behind the scenes of sports #Greatest sports rivalries #Historic sports moments #Athlete interviews
#Sports documentaries #Ultimate sports challenges #Sports vlogs #Sports nutrition and fitness #Sports equipment reviews #Epic sports comebacks #Athletes to watch
#Sports science experiments #Sports psychology techniques #Funny sports videos
#Sports trick shots #Sports fashion and style #Extreme sports adventures
#Sports injuries and recovery #Sports betting tips and predictions
#Sports video game reviews