रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपके पास कंपनी के 5 शेयर हैं तो जानिए शेयरों की संख्या और भाव पर क्या असर होगा.
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर हैं. क्योंकि, उन्हें बोनस शेयर मिलने वाले हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड की 47वीं एजीएम में इस बात का ऐलान किया गया. RIL ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करने की जानकारी दी. इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स को एक के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा. जब से यह घोषणा हुई तब से निवेशकों के मन में सवाल है कि बोनस शेयर मिलने से क्या फायदा होगा.
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- अगर 100 शेयर पास है तो इनकी संख्या 200 हो जाएगी और भाव वही रहेगा या फिर शेयरों के अनुपात में भाव भी बंट जाएगा? आइये आपको बताते हैं आखिर क्या होते हैं बोनस शेयर और कैसे यह निवेशकों के लिए फायदेमंद होते हैं.
क्या होते हैं बोनस शेयर
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- बोनस का मतलब मुफ्त में दी जाने वाली रकम होती है. जैसे कंपनियां खास मौकों पर कर्मचारी को सैलेरी के साथ बोनस के तौर पर अतिरिक्त रकम देती है, ठीक उसी तरह शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियां भी अपने निवेशकों को खुश होकर मुफ्त शेयर बांटती हैं, इसी को ही बोनस शेयर कहते हैं.
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- कंपनी कितने बोनस शेयर देगी उसका फैसला वे खुद करती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1:1 यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है और RIL बोर्ड 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 बोनस शेयर इश्यू करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. इसके बाद बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड और एक्स डेट तय की जाएगी.
बोनस शेयर से भाव पर होगा असर?
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- बोनस शेयर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़कर दोगुना हो जाएगी. ऐसे में अगर आपके पास रिलायंस के 5 शेयर हैं तो उनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी. लेकिन, इस अनुपात का शेयर की कीमत पर बड़ा असर पड़ता है. क्योंकि, स्टॉक की कीमत भी उसी अनुपात में घट जाती है, जिस रेशियो में बोनस का ऐलान हुआ है.
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 5 शेयर हैं और शेयरों को मौजूदा भाव 3042 रुपये है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है तो 5 शेयर के बदले 10 शेयर जरूर मिलेंगे लेकिन शेयरों की कीमत 3042 से घटकर उसी अनुपात में 1521 रुपये हो जाएगी.
बोनस शेयर मिलने से क्या फायदे
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- हर कंपनी बोनस शेयर को डिविडेंड का एक विकल्प समझती हैं. चूंकि डिविडेंड देने पर कंपनी के खाते से पैसा सीधे निवेशक के अकाउंट में जाता है. लेकिन, बोनस शेयर देने से कंपनी पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता. कंपनी का मानना होता है कि डिविडेंड की रकम निवेशक बैंक में रखेगा, जहां उसे मामूली ब्याज मिलेगा, लेकिन बोनस शेयर निवेशक के शेयरों की संख्या बढ़ाएगा, जिससे उसे भविष्य में शेयर की कीमत बढ़ने से बड़ा फायदा होगा.
Reliance Industries Limited has announced to give bonus shares in the ratio of 1:1 :- निवेशकों के लिए बोनस शेयर काफी अच्छे माने जाते हैं. पहला तो ये टैक्स फ्री होते हैं, साथ ही लंबी अवधी के इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद भी होते हैं. क्योंकि, इन्वेस्टमेंट को कई गुना बढ़ाने की ताकत बोनस शेयर में होती है.इसके अलावा, भविष्य में यदि कंपनी डिविडेंड देती है तो अधिक रकम निवेशकों को मिलती है. क्योंकि, लाभांश, प्रति शेयर पर मिलता है.
#sahab shanti #Share Market Investing #Stock Market Tips #Stock Market Analysis #Share Market for Beginners #Stock Market Strategies #Share Market News #Stock Market Trends #Share Market Analysis #Stock Market Education
#Share Market Trading #Stock Market Predictions #Share Market Trends
#Stock Market Forecast #Share Market Analysis and Tips #Stock Market Investing Strategies #Share Market Technical Analysis #Stock Market Crash
#Share Market Investment Tips #Stock Market Portfolio Management #Share Market Demystified #Stock Market Diversification #Share Market Live Trading
#Stock Market Trading Psychology #Share Market vs Real Estate #Stock Market vs Mutual Funds #Share Market vs Cryptocurrency #Stock Market vs Forex
#Share Market Mistakes to Avoid #Stock Market Success Stories #Share Market Secrets Revealed