New features every day on WhatsApp :- वॉट्सऐप पर स्टेटस एक ऐसा फीचर जो कभी न कभी हर किसी ने इस्तेमाल किया होगा. अगर नहीं किया तो दूसरों के स्टेटस को तो जरूर देखा होगा. अगर आप भी दूसरों के स्टेटस को चेक करते हैं तो आपके लिए एक खास फीचर आ रहा है.
New features every day on WhatsApp :- वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स न आएं तो शायद चैटिंग करना धीरे-धीरे बोरिंग होने लगे. इसलिए कंपनी अपने ग्राहकों को लिए लगातार एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करती है. अब एक और जानकारी के बारे में पता चला है कि वॉट्सऐप स्टेटस के लिए ‘Like’ रिएक्शन फीचर लाने वाली है. WABetaInfo ने इस बारे में बताया है कि फिलहाल इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया गया है, जिसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड बीटा 2.24.17.21 वर्जन पर हो रही है. अभी ये फीचर टेस्टर्स के लिए है, इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर को सभी के लिए अगले कुछ हफ्तों में पेश कर दिया जाएगा.
New features every day on WhatsApp :- रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेटस के लिए ‘लाइक’ रिएक्शन फीचर पर काम अप्रैल में चल रहा था और अब इसे टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स किसी के स्टेटस पर अपना रिएक्शन जाहिर कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें पर स्क्रीन पर एक टैप की जरूरत होगी.
New features every day on WhatsApp :- WB ने आने वाले फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसे देखने पर पता लग जाएगा कि आने वाला लाइक रिएक्शन फीचर कैसे काम करेगा. देखा जा सकता है कि कुछ टेस्टर को को स्टेटस स्क्रीन पर एक दिल का आइकन दिखाई दे सकता है. एक बार जब कोई इस आइकन पर टैप करता है, तो अपलोडर को नोटिफिकेशन मिलता है कि उस यूज़र को उनका स्टेटस अपडेट पसंद आया है.
New features every day on WhatsApp :- शेयर किया गया रिएक्शन व्यूअर की शीट में दिखाई देंगे. ये सुनिश्चित कर सकता है कि यूज़र्स उन कॉन्टैक्स के बारे में जानते हैं जिन्हें उनका स्टेटस पसंद आया है.
New features every day on WhatsApp :- यूज़र्स को एक ही जगह पर स्टेटस अपडेट देखने वाले और पसंद करने वाले दोनों दिखाई देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को नोटिफिकेशन सेटिंग्स से लाइक नोटिफिकेशन को डिसेबल करने का ऑप्शन मिल सकता है. सबसे जरूरी चीज़ WABetaInfo ने ये भी बताया कि ये रिएक्शन प्राइवेट होंगी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी.
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert
#Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News