पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों में लुधियाना की अदिति ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। तेजा सिंह इंडिपेंडेंट मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी (लुधियाना) की छात्रा आदित्य सिंह पुत्री अजय कुमार सिंह ने 650/650 सौ प्रतिशत नंबर हासिल कर पंजाब में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अदिति ने सभी विषयों में 100 फीसदी अंक हासिल कर ये स्थान हासिल किया है. लुधियाना के इसी स्कूल की अलीशा ने 650 में से 645 अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है।
टॉप अदिति ने इस बारे में बताया कि वो रात 10 बजे तक पढ़ाई करती थीं और सवेरे पांच बजे उठकर दोबारा पढ़ाई शुरू कर देती थीं। परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतने अंक मिलेंगे, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा था कि वह अच्छे अंक हासिल करेंगी. अदिति के पिता एक दुकान चलाते हैं और माँ एक गृहिणी हैं।
छात्रा ने बताया कि उन्होंने आज तक कभी कोई ट्यूशन नहीं ली है. वो हमेशा अकेले ही पढ़ती थी। सेल्फ स्टडी के दौरान अगर उन्हें कोई दिक्कत आती थी तो टीचर्स हमेशा उनकी हेल्प के लिए मौजूद रहते थे। अदिति का सपना सर्जन बनने का है। उनके माता-पिता को भी अपनी बेटी से काफी उम्मीदें हैं।