Sports

अफगानिस्तान ने दर्ज की अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, सिर्फ 54 रन पर ऑलआउट हुआ जिम्बाब्वे,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Zimbabwe all out for just 54 runs :- हरारे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में रिकॉर्ड 232 रनों से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। सदिकुल्लाह अटल ने 104 और अब्दुल मलिक ने 84 रन की पारी खेली। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 54 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Zimbabwe all out for just 54 runs :- अफगानिस्तान ने गुरुवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 232 रन से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। सदिकुल्लाह अटल ने 104 रन की शानदार पारी खेली। अब्दुल मलिक ने 84 रन बनाए। दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी हुई, जिससे अफगानिस्तान निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बना पाया।

सिर्फ 54 रन पर ऑलआउट हुआ जिम्बाब्वे

Zimbabwe all out for just 54 runs :- जवाब में जिम्बाब्वे की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही। उसके सिर्फ दो खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। नवीद जादरान, अल्लाह गजनफर ने तीन-तीन विकेट लिए। फजलक फारुखी को दो तो अजमतुल्लाह ओमरजाई को एक विकेट मिला। पहले ओवर में जो जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वो 17.5 ओवर में जाकर तब थमा, जब स्कोर 54 रन पर सारी टीम ढेर हो गई।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन:
 तदिवानाशे मारुमनी, बेन कुरेन, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान),  ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी,  सीन विलियम्स, सिकंदर रजारिचर्ड नगारवा, टिनोटेंडा मापोसा, ट्रेवर ग्वंडू।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नवीद जादरान, एएम गजनफर, राशिद खान, फजलहक फारुखी