Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- अल्लू अर्जुन के पिता ने भगदड़ मामले के पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। अल्लू अर्जुन की तरफ से एक करोड़ और प्रोड्यूसर्स व डायरेक्टर की तरफ से परिवार को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे। अल्लू अर्जुन और टीम पहले भी परिवार की मदद कर चुके हैं।
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन के फिल्म प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भगदड़ मामले के पीड़ित 8 साल के बच्चे को 2 करोड़ रुपये देने की बात कही है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और उनकी पत्नी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये और मेकर्स की तरफ से 50 लाख रुपये दिए गए थे। एक्टर से लेकर फिल्म की टीम कई बार पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद कर चुकी है।
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- चार दिसंबर को संध्या थिएटर में मची भगदड़ में 8 साल का श्रीतेज बुरी तरह घायल हो गया था और उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि, कुछ ही घंटों में रिहाई भी मिल गई थी।
अल्लू अर्जुन के पिता बोले– पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- अल्लू अर्जुन तभी से पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और बच्चे की हर घंटे पर खबर ले रहे हैं। श्रीतेज अभी वेंटिलेटर पर है। इसी बीच एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने ऐलान किया कि वह पीड़ित परिवार की मदद करेंगे और उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद करेंगे।
बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अरविंद, किया 2 करोड़ की राशि का ऐलान
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- अल्लू अरविंद, दिल राजू और बाकी लोगों के साथ उस अस्पताल में पहुंचे थे, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की, और यह जानकर राहत की सांस ली कि अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है। ‘पीटीआई’ के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘श्री तेजा ठीक हो रहा है। अब वह वेंटिलेटर पर नहीं है। परिवार के सपोर्ट करने के लिए हमें उन्हें 2 करोड़ देने चाहिए।’
अल्लू अर्जुन की तरफ से 1 करोड़, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स देंगे 50-50 लाख
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- उन्होंने आगे कहा, ‘अल्लू अर्जुन एक करोड़, मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा ₹50 लाख, और डायरेक्टर सुकुमार द्वारा ₹50 लाख रुपये दिए जाएंगे। हम यह पैसा तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू के जरिए देंगे।’
अल्लू अर्जुन से की गई पूछताछ
Allu Arjun’s father announced Rs 2 crore to the family of the victim’s child :- वहीं, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से मंगलवार, 24 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई थी। एक्टर ने पूरा सहयोग किया और आगे जरूरत पड़ने पर भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।