AUS vs IND: Why is Rohit Sharma not playing Sydney Test :- सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित के बाहर होने पर कई कयास लगाए जा रहे थे। रोहित ने अब इसपर सामने आकर सच्चाई बताई है कि वह क्यों सिडनी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
AUS vs IND: Why is Rohit Sharma not playing Sydney Test :- सिडनी: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम मैदान पर है। रोहित के बाहर बैठने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। टॉस के समय बुमराह ने कहा कि रोहित खुद बाहर बैठे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि रोहित शर्मा ने एक बार भी इसपर कोई बयान नहीं दिया। अब रोहित ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी है।
सिडनी में क्यों नहीं खेल रहे रोहित?

AUS vs IND: Why is Rohit Sharma not playing Sydney Test :- रोहित शर्मा से पूछा गया कि वह सिडनी टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित से पूछा गया- ऐसी खबरें थीं कि आपको आराम दिया गया या टीम से बाहर कर दिया गया। रोहित शर्मा ने इसके जवाब में कहा- इनमें से कुछ भी नहीं। मैं बाहर हटा हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया। सिडनी टेस्ट में आने के बाद मैंने यह निर्णय लिया कि मैं भविष्य के बारे में सोचने के बजाय इस बात पर विचार करूंगा कि टीम को अभी क्या चाहिए।’
AUS vs IND: Why is Rohit Sharma not playing Sydney Test :- रोहित शर्मा ने आगे कहा- मैंने खुद को टीम से बाहर का निर्णय सिडनी आकर लिया। मेलबर्न टेस्ट के बाद न्यू ईयर आया इसलिए तब कोच और चयनकर्ताओं से यह बात करना सही नहीं था। इसके बाद मैंने अपनी बात रखी और उन्होंने मेरे निर्णय का समर्थन किया।
मिडिल ऑर्डर में क्यों खेले रोहित?
AUS vs IND: Why is Rohit Sharma not playing Sydney Test :- रोहित शर्मा इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में मिडिल ऑर्डर में खेले थे। उन्होंने इसपर कहा- पर्थ में हम दूसरी पारी में दोहरे शतक की साझेदारी के चलते जीते थे क्योंकि तब तक गेम किसी भी पलड़े में जा सकता था। केएल राहल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को एक ऐसी स्थिति में ला दिया था कि हम वहां से हार नहीं सकते थे। मैं जब कप्तानी करता हूं तो यह नहीं सोचता कि पांच महीने या छह महीने के बाद क्या होने वाला है, हमारे ध्यान में फिलहाल यह सीरीज थी।
