Automobile

मारुति सुजुकी E-Vitara लॉन्च से पहले भारत के 100 शहरों में हर 10 किलोमीटर पर फास्ट चार्जर लगाएगी.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti Suzuki Electric SUV E-Vitara Launch :-  मारुति सुजुकी इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा की लॉन्चिंग से पहले ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। कंपनी 100 शहरों में हर 10 किलोमीटर पर फास्ट चार्जर लगाएगी। कंपनी बिक्री के बाद सर्विसिंग, लीजिंग मॉडल और फाइनैंस के विकल्प भी बढ़ाएगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले विदेशी बाजार में भेजी जाएगी।

Maruti Suzuki Electric SUV E-Vitara Launch :-  मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को लॉन्च करने से पहले देशभर में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य है कि ई-विटारा हर परिवार की मुख्य कार बने। इसके लिए मारुति सुजुकी इंडिया आफ्टर सेल्स सर्विसिंग और लीजिंग ऑप्शंस के साथ ही फाइनैंसिंग की सुविधाओं को भी बेहतर बना रही है। मारुति सुजुकी ई-विटारा को सबसे पहले कुछ विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

‘टॉप 100 शहरों में चार्जिंग स्टेशन का जाल’

Maruti Suzuki Electric SUV E-Vitara Launch :-  मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में सेल्स और सर्विसिंग के सीनियर एग्जिक्यूटिव अधिकारी पार्थो बनर्जी ने बताया कि ग्राहकों को चार्जिंग स्टेशनों की कमी की चिंता रहती है। हम इन चिंताओं को दूर करने के लिए टॉप 100 शहरों में हर 10 किलोमीटर पर फास्ट चार्जर लगाने की योजना बना रहे हैं। देश में बिकने वाली 97 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इन्हीं शहरों में बिकती हैं। कंपनी चाहती है कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के लंबी यात्राएं कर सकें।

हर जगह ले जाने वाली कार होगी ई-विटारा’

Maruti Suzuki Electric SUV E-Vitara Launch :-  मारुति सुजुकी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि ग्राहक शहर के बाहर भी अपनी कार ले जाना चाहते हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी इंडिया ई-विटारा को दूसरी कार नहीं, बल्कि परिवार की मुख्य कार बनाना चाहती है। इसके लिए अच्छी सर्विस देना बहुत जरूरी है। ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग के मामले में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की कमी है। इसलिए हम पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं। मारुति का मानना है कि अगर लोगों को घर के पास ही चार्जिंग की सुविधा मिल जाए, तो वे इलेक्ट्रिक कार खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे।

प्रैक्टिकल फैमिली कार बनाने पर जोर

Maruti Suzuki Electric SUV E-Vitara Launch :-  आपको बता दें कि मारुति सुजुकी जानती है कि इलेक्ट्रिक कारों की टेक्नॉलजी नई है। ऐसे में ग्राहकों को अच्छी सर्विस और मेंटेनेंस की जरूरत होगी। कंपनी लीजिंग के विकल्प भी दे रही है, ताकि लोग आसानी से ई-विटारा खरीद सकें। फाइनैंसिंग के आसान विकल्प भी ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। कंपनी का मानना है कि इन सब सुविधाओं से ई-विटारा भारतीय परिवारों की पसंदीदा कार बन जाएगी। यह रणनीति दर्शाती है कि कंपनी ई-विटारा को सिर्फ एक शहरी कार के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रैक्टिकल फैमिली कार के रूप में स्थापित करना चाहती है।