Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications
Bikes in India Best Mileage: कई बार लोग बाइक खरीदते समय उसकी प्राइस, लुक और टॉप स्पीड जैसे मापदंड तो देख लेते है, लेकिन उसका माइलेज इग्नोर कर देते है. जिसके कारण उनकी रनिंग कॉस्ट काफी ज्यादा आती है। अगर आप अपने लिए एक बजट बाइक अच्छे माइलेज में लेने की योजना बना रहे है तो ये ब्लॉग आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा। इसमें हम आपको देश की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक और उनकी कीमतों के साथ-साथ फीचर्स की भी जानकारी देंगे।
Best Mileage Bikes in India
Sahabshanti.com, Nagpur इस लिस्ट में हम आपको एक लाख रूपये के निचे की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसमे कुल 5 धाकड़ बाइक्स का नाम शामिल है। ये बाइक Budget Bike की लिस्ट में शामिल है. जो मिडल क्लास फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट होगी। चलिए सभी के बारे में एक-एक करके जानते है।
- Bajaj Platina 100
- Honda Shine 100
- Honda SP 125
- Hero Splender Plus
- TVS Sport
Bajaj Platina 100
Sahabshanti.com, Nagpur – Bajaj Platina 100 एक Best Mileage Budget Bike है। जिसकी अक्स शोरूम प्राइस मात्र 61 हज़ार रूपये से शुरू होती है. इसमें अन्य बाइक्स की तुलना में काफी अच्छा माइलेज मिलता है. इसे 75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज पर चलाया जा सकता है। इस बाइक में 102सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसका फ्यूल टैंक 11 से 12लीटर तक का है।
Honda Shine 100
Bikes in India and Best Mileage की लिस्ट में सबसे पहले Honda Shine 100 का नाम आता है। जिसकी प्राइस 65 हज़ार रूपये से शुरू होती है। इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज मिलता है। Honda Shine 100 में 98.98cc का दमदार इंजन लगाया गया है. जो 7.28 bhp का पावर आउटपुट के साथ-साथ 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Best Mileage Bikes in India Honda SP 125
Best Mileage Bikes in India Honda SP 125 इसकी अक्स शोरूम प्राइस 86 हज़ार रूपये से शुरू होती है. जो 90 हज़ार रूपये तक ऑन रोड तक पकड़ सकती है. इसमें 124 सीसी पावर का इंजन लगाया गया है। जो 10.72BHP पावर का आउटपुट और 10.9 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ये 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
TVS Sport
Best TVS Sport Bikes Mileage in India के लिए एक बेहतर विकल्प है। जिसकी कीमत 63 हज़ार रूपये (अक्स शोरूम) से शुरू होती है. हालाँकि इसकी प्राइस 69 तक भी जाती है। ये देश की माइलेज के मामले में सबसे अच्छी बाइक है। जो 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस बाइक में 109.7सीसी का इंजन दिया गया है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Best Mileage Bikes in India से जुडी जानकारी दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश की है। जिसमे देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बजट बाइक्स को कवर किया है. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी शेयर करे। Sahabshanti.com, Nagpur.