Entertainment

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में चुलबुल पांडे का स्वैग और सिंघम की दहाड़… सलमान के शो में रोहित शेट्टी ने कहा- एक्शन!

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Chulbul Pandey and Singham together in ‘Bigg Boss 18’ :- सिंघम अगेन’ फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंचेंगे। ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे और ‘सिंघम’ के बाजीराव सिंघम एकसाथ नजर आएंगे। प्रोमो वायरल हो रहा है। आपने देखा?

‘बिग बॉस 18’ में चुलबुल पांडे और सिंघम एक साथ

प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी, अजय देवगन वीकेंड का वार में आएंगे

दोनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का प्रमोशन कर रहे हैं

Chulbul Pandey and Singham together in ‘Bigg Boss 18’ :-

के प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं। वो सलमान से पूछते हैं कि क्या वो रेडी हैं तो भाईजान अपने स्वैग वाले अंदाज में जवाब देते हैं ‘बॉर्न (जन्म से ही) रेडी।’ उधर, सिंघम यानी अजय देवगन भी बताते हैं कि वो तैयार हैं। रोहित शेट्टी के एक्शन बोलने के बाद स्टेज पर सलमान खान के साथ अजय देवगन की एंट्री होती है। वीकेंड का वार में ‘चुलबुल पांडे’ और ‘सिंघम’ एकसाथ आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो

Chulbul Pandey and Singham together in ‘Bigg Boss 18’ :-

बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में ‘चुलबुल पांडे’ यानी ‘दबंग’ फिल्म में ये किरदार निभाने वाले सलमान खान का कैमियो होगा। पहले कहा जा रहा था कि सुरक्षा को देखते हुए अजय और रोहित ने फैसला किया है कि वो सलमान को शूटिंग के लिए नहीं बोलेंगे और उन्होंने अपने प्लान को कैंसिल कर दिया।

सलमान खान लगातार कर रहे हैं काम

 Chulbul Pandey and Singham together in ‘Bigg Boss 18’ :-

हालांकि, इसके बाद ही ये रिपोर्ट सामने आई कि सलमान ‘सिंघम 3’ में कैमियो करेंगे। उन्होंने धमकियां मिलने के बावजूद अपने काम को जारी रखा है और कुछ भी पोस्टपोन नहीं किया है। वो बिग बॉस की भी शूटिंग कर रहे हैं और अपनी फिल्म ‘सिंकदर’ की भी। इसके अलावा सलमान अपने दबंग टूर के लिए दिसंबर में दुबई भी रवाना होंगे।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा

 Chulbul Pandey and Singham together in ‘Bigg Boss 18’ :-

मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी महीने की 12 तारीख को उनके करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। 50 से ज्यादा लोग उनकी सुरक्षा में लगे हैं।