Bigg Boss 18 Highlights Update :- बिग बॉस 18′ में 13 नवंबर के एपिसोड में खूब बवाल मचा। एक तरफ जहां अविनाश मिश्रा और दिग्विजय की लड़ाई हो गई, दूसरी ओर चाय के कप को लेकर चाहत पांडे और विवियन भी भिड़ गए। क्या-क्या हुआ, पढ़िए अपडेट्स:
- अविनाश मिश्रा और दिग्विजय की लड़ाई हो गई, जिसमें हाथापाई हुई
- ‘बिग बॉस 18’ में 13 नवंबर के एपिसोड में घर में जमकर बवाल मचा
- दूसरी ओर चाय के कप को लेकर चाहत और विवियन भी भिड़ गए
Bigg Boss 18 Highlights Update :- ‘बिग बॉस 18’ में 13 नवंबर का एपिसोड काफी दिलचस्प और धमाकेदार रहा। जहां एक तरफ अगला टाइम ऑफ गॉड बनने के लिए घरवालों के बीच भिड़ंत हुई, वहीं दूसरी ओर अविनाश और दिग्विजय राठी का झगड़ा हो गया। अविनाश टास्क के दौरान दिग्विजय राठी को धक्का दे देते हैं। उधर चाय और कॉफी को लेकर विवियन डीसेना-चाहत पांडे के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिली। हाल ही बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन हुए थे, जिससे घर का माहौल बदल गया था। इस वक्त 7 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। ये हैं- श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, तजिंदर बग्गा, चुम दरांग और करणवीर मेहरा।
रजत और शिल्पा टाइम ऑफ गॉड के दावेदार
Bigg Boss 18 Highlights Update :- बिग बॉस ऐलान करते हैं कि शिल्पा और रजत टास्क जीतकर अगला टाइम ऑफ गॉड बनने के दावेदार का हक जीत जाते हैं। बिग बॉस फिर कहते हैं कि चाहत और कशिश दो ऐसे सदस्य रहे, जिन्हें टास्क में टाइम ऑफ गॉड बनने का मौका नहीं मिला। लेकिन इनमें से किसे मौका मिलेगा, उसका फैसला वो लोग चुनेंगे, जिन्होंने उनसे टाइम ऑफ गॉड बनने कामौका छीना। हालांकि, बिग बॉस बताते हैं कि कशिश और चाहत में से घरवालों को किसी एक को टाइम ऑफ गॉड चुनें।
तीसरी दावेदार बनीं चाहत पांडे
Bigg Boss 18 Highlights Update :- इसके बाद चाहत और कशिश आकर अपना-अपना पक्ष रखती हैं। जब कशिश बोलने आती हैं, तो श्रुतिका अर्जुन उनकी बात से सहमत नहीं होतीं। इसी बीच श्रुतिका की शिल्पा शिरोडकर से लड़ाई हो जाती है। इसके बाद घरवाले फैसला करते हैं कि टाइम ऑफ गॉड के लिए तीसरा दावेदार कौन होगा। आपसी सहमति से लोग चाहत पांडे का नाम चुनते हैं।
विवियन और चाहत पांडे की लड़ाई
Bigg Boss 18 Highlights Update :- तजिंदर बग्गा गाना गुनगुना रहे होते हैं कि तभी बिग बॉस उन्हें फ्रीज कर देते हैं। सारा उनका चश्मा निकाल लेते हैं, तभी बिग बॉस उन्हें भी फ्रीज कर देते हैं। बिग बॉस जब विवियन को फ्रीज करते हैं, तो चाहत पांडे उनका कप उठा लेती हैं। विवियन इसी पर गुस्सा हो जाते हैं। दोनों की बहस हो जाती है। विवियन बोलते हैं कि चाहत ऐसी घटिया हरकत ना करे। चाहत, विवियन का कप वापस नहीं करतीं। वह कप मांगते रहते हैं, पर वह कहती हैं कि उन्होंने उन्हें घटिया क्यों बोला।
विवियन जहां-जहां जाते हैं, चाहत उनके पीछे जाती हैं।
विवियन की वॉर्निंग, बिग बॉस का टास्क
Bigg Boss 18 Highlights Update :- चाहत बोलती हैं कि उन्होंने मस्ती में विवियन का कप उठाया था। विवियन कहते हैं कि वह उनके साथ मस्ती-मजाक ना किया करें। विवियन चाय लेकर जाते हैं,तो भी चाहत पीछा नहीं छोड़तीं। विवियन उन्हें आगाह करते हैं कि चाय गरम है और उनके ऊपर गिर जाएगी। शिल्पा और रजत दलाल भी चाहत को समझाते हैं। इसी बीच बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं। घर में कुछ लोग आते हैं और वो खाने-पीने के सामान के पैकेट लाते हैं। वो घरवालों की फेवरेट चीजें लाते हैं, और उन्हें चिढ़ाते हैं। इसके बाद वो चाय के पैकेट घर में बिखेर देते हैं।
शुरू हुआ टाइम ऑफ गॉड का टास्क, होगी चाय की चोरी
Bigg Boss 18 Highlights Update :- बिग बॉस टाइम ऑफ गॉड टास्क अनाउंस करते हैं। घर में बग्गा टी स्टॉल बनाया जाता है, जिसके मालिक हैं तजिंदर बग्गा। उनकी चाय के ट्रक को तीन चोर चुरा लेते हैं। ये तीन चोर हैं टाइम ऑफ गॉड के दावेदार- शिल्पा, रजत और चाहत। इन तीनों में से जो सबसे ज्यादा चाय लूटेगा, वो अगला टाइम ऑफ गॉड बनेगा। इन तीनों चोरों को अपने-अपने चाय के पैकेट बचाने होंगे। वहीं घरवाले जिसे टाइम ऑफ गॉड बनाना चाहते हैं, उसकी टोकरी में बाकी चोरों की टोकरी से चाय के पैकेट निकालकर डाल सकते हैं।
विवियन ने की चाहत की मदद, अविनाश की वजह लगीं रोने
Bigg Boss 18 Highlights Update :- टास्क शुरू होता है। अविनाश और एलिश, चाहते के बकेट से चाय निकाल लेते हैं। लेकिन विवियन, करणवीर मेहरा और चुम दरांग चाहत की मदद करते हैं। पर अविनाश बार-बार उनकी चाय छीन लेते हैं, जिससे चाहत रोने लगती हैं। वह टास्क से हार मान लेती हैं और एक जगह बैठकर खूब रोती हैं। हालांकि, चाहत, दिग्विजय से कहती हैं कि रजत के बकेट में जाकर चाय भरो, रजत को जिताना है।
Bigg Boss 18 Highlights Update :- इसी टास्क के दौरान अविनाश और दिग्विजय की गंदी लड़ाई हो जाती है। अविनाश, दिग्विजय को ‘कुत्ता और नल्ला’ बोलते हैं। घरवाले उन्हें रोकते हैं। पर अविनाश और दिग्विजय राठी एक-दूसरे को पोक करते रहते हैं। आखिर में चाय का पैकेट लेने के लिए जब दिग्विजय भागते हैं तो अविनाश उन्हें धक्का मारकर गिरा देते हैं। इसी पर बवाल मच जाता है, जिसे 14 नवंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा।
#SAHAB SHANTI #Celebrity news #Movie reviews #Comedy skits #Music covers #Gaming videos #Vlogs #Travel vlogs #Dance tutorials #Cooking shows #Beauty tutorials #React videos #Challenge videos #DIY projects #Parody videos #Sketch comedy #Prank videos #Funny fails #Talent show #Karaoke videos #Concert footage #Memes #Music mashups #Movie trailers #Animated shorts #Stand-up comedy #Lip sync battles #Comedy roasts #TV show recaps #Award show highlights #Epic fails compilations