Bigg Boss 18 LIVE, know who is nominated :- बिग बॉस 18 में 2 दिसंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे के बारे में भड़ास निकाली और एक-दूसरे को नॉमिनेट किया। हालांकि इस दौरान बड़ी पावर ईशा सिंह को मिली थी, जिन्होंने उसका इस्तेमाल कर अपने लोगों को सुरक्षित किया और दुश्मनों को बेघर करने की लिस्ट में डाल दिया।
- ईशा सिंह को नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस से मिली बड़ी पावार
- ईशा सिंह को शिल्पा ने बनाया था टाइमगॉड और उन्हें ही कर दिया नॉमिनेट
- विवियन डीसेना-चाहत पांडे और करणवीर-एडिन में हुई भयंकर बहस
Bigg Boss 18 LIVE, know who is nominated :- ‘बिग बॉस 18’ में रिश्तों की सच्चाई आए दिन सामने आ रही है। जहां करणवीर अपनी पीठ पर एडिन को 4 घंटे लेकर लेकर टास्क पूरा करने में लगे रहे। वहीं, वह पलट गईं और उनकी ही जड़ खोदने लगीं। इधर, ईशा ने भी अपने रंग दिखा दिए। वह भी नॉमिनेशन टास्क में शिल्पा का फेवर रिटर्न नहीं कर सकीं। उल्टा उनको नॉमिनेट कर दिया। जिससे बॉलीवुड एक्ट्रेस को गहरा धक्का लगा। विवियन और चाहत पांडे में भी भंयकर झगड़ा देखने को मिला। जानिए इस हफ्ते कौन-कौन बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
Bigg Boss 18 LIVE, know who is nominated :- शो की शुरुआत में चुम, श्रुतिका के साथ फिर से सोने के लिए आ जाती हैं। करण और शिल्पा अपने रिश्ते के बारे में बात करते हैं और श्रुतिका, चुम से कहती हैं कि करण-शिल्पा के साथ न बैठने से उन्हें पॉजिटिव फील हुआ।