Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- बिग बॉस 18′ में इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया ‘खतरों के खिलाड़ी’ वाले अंदाज में होने वाला ही। जिसको सबसे ज्यादा झटके लगेंगे, वो सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। इसके अलावा रजत दलाल की अविनाश से लड़ाई देखने को मिलेगी। जानिए और क्या है खास।
इसके अलावा कई रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आएंगे
‘बिग बॉस 18’ में मंगलवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी
इस प्रक्रिया के दौरान घरवालों को झटके लगने वाले हैं
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- ‘बिग बॉस 18’ शुरू हुए जल्द ही एक महीने होने वाले हैं। नायरा बनर्जी से लेकर मुस्कान बामने तक, कई सदस्य बेघर भी हो चुके हैं। हर हफ्ते नॉमिनेशन से लेकर टाइम गॉड बनने जैसे कई टास्क होते हैं, जिसमें रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं। मंगलवार को घर में फिर से नॉमिनेशन टास्क होगा, लेकिन इस बार घरवालों को झटके लगेंगे। एक बार फिर करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा की लड़ाई देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार चाहत पांडे के लिए रजत दलाल भी अविनाश से भिड़ जाएंगे।
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- अविनाश मिश्रा से करणवीर मेहरा इतना गुस्से में हैं कि वो उन्हें थप्पड़ मारना चाहते है। वो शिल्पा शिरोडकर से बात करते हैं। वो कहते हैं कि अगर वो रात में उठ गए होते तो सबकी बैंड बजा देते।
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- चाहत पांडे ने अविनाश से फिर से डाइनिंग टेबल साफ करने के लिए कहा। पर अविनाश ने कहा कि उनके मना करने पर ही उन्होंने काम नहीं किया। दोनों के बीच रात में हुए मुद्दे को लेकर फिर से बहस होने लगती है। रजत दलाल बीच में कूदते हैं और कहते हैं, ‘तुझे दादा बनना है तो बन। हीरो बनना है तो बन। किसी लड़की को हैरेस नहीं करेगा।’ इसके बाद दोनों धक्का-मुक्की करने लगते हैं।
चाहत ने अविनाश को कहा भला-बुरा
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- चाहत पांडे ने लड़ाई में अविनाश को काफी कुछ कहा। उन्हें बेवकूफ से लेकर कई अपशब्द बोले। उन्होंने कहा, ‘इतनी गंदी गाली निकल रही है, लेकिन इस शो में हूं, इसलिए मुंह बंद है।’ अविनाश ने कहा कि जब चाहत ने उनके ऊपर पानी फेंका था, तब किसी को हैरेसमेंट नहीं दिखा था।
शिल्पा ने विवियन पर उठाया सवाल
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- दूसरी तरफ विवियन भी अविनाश के साथ रात में बर्तन धो रहे थे। इसलिए शिल्पा शिरोडकर को ऐसा लगा कि विवियन इस मामले में अविनाश का साथ दे रहे हैं। शिल्पा ने सवाल खड़ा किया कि वो अविनाश का साथ कैसे दे सकते हैं। इस पर विवियन ने सफाई दी। इसी दौरान करणवीर भी उनके साथ बात करने लगते हैं।
विवियन की फैमिली को करणवीर ने घसीटा
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- विवियन ने कहा, ‘जब चाहत ने मेरे साथ गलत किया, तब आपमें से किसी ने उसे समझाया, नहीं समझाया।’ फिर शिल्पा मेंटरशिप की बात करती हैं तो विवियन कहते हैं कि उन्होंने कोई मेंटरशिप की पॉजिशन नहीं ली है।’ इसके बाद करणवीर विवियन से बोलते हैं, ‘तुझे अंदाजा है कि तेरी फैमिली भी ये देख रही है।’ इस पर विवियन बोलते हैं कि उन्हें सबकुछ का अंदाजा है।
करणवीर मेहरा से हुई लड़ाई
Bigg Boss 18 LIVE Update Today :- करणवीर मेहरा ने अविनाश से बात करने की कोशिश की। उन्होंने अविनाश से पूछा कि वो शोर नहीं मचा रहे थे? इस पर अविनाश ने कहा कि वो खाना बना रहे थे, शोर नहीं कर रहे थे। इसके बाद करणवीर कहते हैं कि ढंग के मुद्दे पर लड़ाई करो। वो कहते हैं, ‘ये तेरे लिए बिग बॉस अंडर 18 शो है।’ तो अविनाश बोलते हैं, ‘तो आपको बिग बॉस ओवरएज वाले में जाना चाहिये।’