Entertainment

Bigg Boss 18: नूरन ने सही की अविनाश की हेकड़ी तो चाहत के कारण छीना राशन, पत्नी और बेटी को देख फफक पड़े विवियन,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  ‘बिग बॉस 18’ के पिछले एपिसोड से ही इमोशनल ड्रामा शुरू हो चुका है। घरवाले अपने परिवार से मिल रहे हैं और शो को लोगों का प्यार भी मिल रहा है। अब आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। विवियन अपनी पत्नी और बेटी को देखकर टूट पड़ें। जानिए हाइलाइट्स।

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  ‘बिग बॉस 18’ के पिछले एपिसोड में घरवालों का इमोशनल पार्ट देखने को मिला। कई लोग अपने परिवार से मिलकर रो पड़ें तो किसी की भद पिट गई। लेकिन घर में ये मोमेंट बेहद खास था। चाहत, ईशा और अविनाश की मम्मी आईं तो शिल्पा की बेटी। कुछ इसी तरह का माहौल आज भी घर में देखने को मिला और सबसे खास रहा विवियन का पत्नी और उनकी बेटी की घर में एंट्री। आइए बताते हैं आज के हाइलाइट्स।

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  आज का एपिसोड शुरू होते ही सबसे पहले अविनाश की मां घर में आईं और उनसे गले मिलीं। उन्होंने ईशा को भी गले लगाया और बाकी घरवालों से मुलाकात की। इधर चाहत की मम्मी भी रजत के साथ बैठकर बात कर रही थीं। इसके बाद अविनाश की मां उन्हें समझाती हैं कि ईशा के साथ दोस्ती में दायरा रखो। बाहर कुछ अलग दिख रहा है। एक बेड पर दोनों रहते हो तो लोग उसे भी अलग तरह से देखेंगे। हमारी तरफ ये सब नहीं होता। थोड़ा संभलकर रहो।

विवियन की पत्नी नूरन घर में आईं

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  इसके बाद विवियन की पत्नी नूरन आती हैं। वो सबसे पहले विवियन के पास जाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं। हालांकि, विवियन फ्रीज हैं और वो कुछ नहीं कहते लेकिन वो रोना शुरू कर देते हैं। फिर अविनाश आकर नूरन से मिलते हैं। इसके बाद शिल्पा भी जाती हैं। फिर बाकियों के वहां से जाने के बाद नूरन विवियन को गले लगाती हैं और उन्हें हग करके बैठी रहती हैं। रिलीज होते ही विवियन ने पत्नी को गले लगा लिया।

नूरन ने अविनाश को कहा गेमर

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  अविनाश और ईशा की मां बैठकर दोनों को समझाती हैं कि वे थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करके रहें, बाकी चीजें सही हैं। फिर नूरन करण से कहती हैं कि विवियन उनके दोस्त नहीं हैं। नूरन उन्हें कई बातें ऐसी कहती हैं जिसे सुनकर लगता है कि वो भी करण से बहुत खफा हैं। वो अकेले में विवियन को भी बताती हैं कि अविनाश गेमर हैं और उन्हें उनपर भरोसा नहीं करना चाहिए।

चाहत और ईशा की मां में बहस

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  अगली सुबह होती है और घरवाले गाने पर डांस करते हैं। ब्रेक के बाद ईशा और चाहत की मां आपस में बातें करती हैं। चाहत की मां कहती हैं कि ईशा की शालीन के साथ राल्स वायरल हो रही थीं। इतना सुनते ही ईशा की मां को बुरा लगता है और वो सफाई देने के साथ उनका मुंह बंद कर देती हैं। फिर डाइनिंग टेबल पर नूरन अविनाश से कहती हैं कि वो विवियन को बाहर निकालना चाहते हैं इसलिए उन्हें नॉमिनेट किया।

बेटी को देख रो पड़े विवियन

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  इसके बाद सभी घरवाले फ्रीज हो जाते हैं और नूरन कन्फेशन रूम में जाती हैं और बेटी को लेकर आती हैं। विवियन बेटी को किस करते हैं और प्यार से रो पड़ते हैं। रिलीज होने के बाद विवियन बेटी को खूब प्यार करते हैं।

Bigg Boss 18 Vivian burst into tears after seeing his wife and daughter:-  चाहत की गलती का खामियाजा हर घरवाले को भुगतना पड़ा। चाहत फ्रीज कहने के बावजूद भी अपनी मां के साथ घूम रही थीं और इसलिए बिग बॉस ने घरवालों से उनका आधा राशन ले लिया। एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है।