The entire house got nominated before the grand finale of Bigg Boss 18 :- ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले करीब है और अभी भी टॉप 5 नहीं मिले हैं। इसके लिए घर में नॉमिनेशन हुआ और पूरा घर इस लपेटे में आ गया। अब शो को एकाध दिन में अपने टॉप 5 मिल जाएंगे और दो सदस्य बेघर हो जाएंगे।
The entire house got nominated before the grand finale of Bigg Boss 18 :- ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब चंद दिन ही बाकी हैं। धीरे-धीरे घड़ी नजदीक आ रही है। हालांकि अभी भी शो को अपने टॉप 5 नहीं मिले हैं। शो में टॉप 7 नजर आ रहे हैं। उसके लिए घर में आखिरी नॉमिनेशन हुआ है, जिसमें पूरा घर नॉमिनेट हुए है। हालांकि अब इसमें से किन्हीं दो को जाना है, कौन जा सकता है, आइए बताते हैं।
The entire house got nominated before the grand finale of Bigg Boss 18 :- ‘बिग बॉस 18’ में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें घरवालों ने मीडिया के तीखे सवालों के जवाब दिए। कोई ऐसा नहीं रहा, जो इस वार से बच पाया हो। ईशा सिंह और विवियन डीसेना के अलावा, शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के तो चेहरे पर से नकाब उतारे गए हैं। आज 14 जनवरी वाले एपिसोड में भी मीडिया के सवालों का सिलसिला जारी रहेगा।
‘बिग बॉस 18’ में टॉप 5 के लिए नॉमिनेशन
The entire house got nominated before the grand finale of Bigg Boss 18 :- टॉप-5 के लिए घर में नॉमिनेशन हुआ। जैसा इतिहास रहा है कि फिनाले वीक में तो पूरा घर नॉमिनेट ही रहता है। वैसा ही इस बार भी हुआ। विवियन, करणवीर, रजत दलाल, अविनाश, शिल्पा, ईशा और चुम बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वोटिंग लाइन्स सिर्फ 14 जनवरी की शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। ऐसे में इस बार कौन एविक्ट होगा, इसके बारे में दो नाम आ रहे हैं।
ये दो सदस्य हो सकते हैं टॉप-5 से बाहर
The entire house got nominated before the grand finale of Bigg Boss 18 :- बताया जा रहा है कि चुम दरांग और ईशा सिंह घर से बेघर हो सकती हैं। क्योंकि उनका बाकियों की तुलना में योगदान कम है। हालांकि कुछ शिल्पा का भी नाम ले रहे हैं। कुल मिलाकर टॉप 3 में तो रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा होंगे। वहीं, चौथे पर अविनाश और पांचवे पर शिल्पा या ईशा नजर आ सकती हैं। लेकिन बिग बॉस कुछ भी कर सकते हैं इसलिए पहले से अनुमान लगाना मुश्किल है।