Bigg Boss 18 Update in Highlights :- बिग बॉस 18 के 27 नवंबर के एपिसोड में टाइम गॉड बनने की जंग देखी गई। चुम और श्रुतिका के बीच घमासान हुआ, एडिन ने रजत को चेतावनी दी और विवियन रेस से बाहर हो गए। सारा ने करणवीर पर पानी फेंका।
बिग बॉस 18 में 27 नवंबर के एपिसोड में घरवालों के बीच काफी ड्रामा देखने को मिला
एडिन ने रजत दलाल को चेतावनी दी और उनको पलटू दलाल कहा और विवियन टाइम गॉड की रेस से बाहर हो गए
चुम और श्रुतिका के बीच भयंकर झगड़ा हुआ और अंत में दोस्ती भी टूट गई
Bigg Boss 18 Update in Highlights :- बिग बॉस 18 में बीते दिन काफी ड्रामा देखने को मिला और आज 27 नवंबर के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही दोबारा हुआ। घर में नया टाइम गॉड बनने और हफ्तेभर राज करने के लिए घरवालों ने एक-दूसरे को जमकर नीचा दिखाया। उनके पुतले तोड़े। और अब इस रेस में तीन लोग ही आगे बढ़े, जिनके बीच मुकाबला हुआ। कौन जीता और क्या कुछ आज के शो में हुआ, पढ़िए पूरी अपडेट।
Bigg Boss 18 Update in Highlights :- चुम ने श्रुतिका से कहा कि वह उनके लिए कुछ न करें आज से और दोस्ती खत्म करो। उन्होंने ये भी कहा कि दोस्ती करके सबसे बड़ी गलती की और रोते हुए वह वहां से चली जाती हैं। करण और शिल्पा की दोस्ती के कारण दोनों के बीच इतना झगड़ा होता है कि चुम वॉशरूम में बंद करके खुद को रोती हैं। इसके बाद चाहत आती हैं और करण-शिल्पा को बुलाती हैं। लेकिन करण नहीं जानते। चाहत कहती हैं कि तुम्हारे जैसा दोस्त भगवान किसी को न दे करण। फिर करण आते हैं और चुम से बात करते हैं। लेकिन वह मना कर देती हैं। इधर श्रुतिका भी कहती हैं कि उन्हें अकेला छोड़ दें सब। हालांकि बाद में चुम बाहर आती हैं और बेडरूम में जाती हैं। उधर, श्रुतिका के पास बग्गा जी आते हैं और वह बुरी तरह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। घर जाने की बात कहती हैं। इन सबके बीच, अविनाश गाना गाते हैं और ईशा-कशिश सब इंजॉय करते हैं। सारा, चुम के पास आती हैं कि और उन्हें श्रुतिका को चुप कराकर कमरे में लाने के लिए कहती हैं। चुम आती हैं और श्रुतिका उनसे बिलकुल अच्छे से बात नहीं करतीं और दोस्ती खत्म कर देती हैं।
Bigg Boss 18 Update in Highlights :- बिग बॉस ने तीनों दावेारों की जोड़ी बनाई और घरवलों को इन्हें परेशान करने की बात कही। शिल्पा इस टास्क की संचालक होती हैं। विक्रम बेताल की तरह तीनों अपने-अपने साथी को पीठ पर लेकर घर भर में घूमते हैं। हालांकि विवियन, रजत से बोलते हैं कि वह उनको उतार दें। क्योंकि वह ईशा को बनाना चाहते हैं। कुछ मिनट में वह गिरा भी देते हैं। इसके बाद ईशा और एडिन रेस में आगे बढ़ते हैं।
ईशा बनीं नई टाइम गॉड
Bigg Boss 18 Update in Highlights :- टास्क में ईशा और एडिन आगे थे। 4 घंटे से ऊपर टास्क हो चुका था। इसलिए शिल्पा ने कड़ा फैसला लिया कि अब कोई बीच में ब्रेक लेकर रुकेगा नहीं। चलते रहना है। ऐसे में करणवीर ने दो बार चलना बंद किया और एक जगह वह रुक गए। खड़े हो गए। जिसके बाद शिल्पा नाराज हो गईं। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वह एक फैसला लेना चाहती हैं। उन्होंने घोषणा की, ईशा बनती हैं नई टाइम गॉड। यानी करणवीर की सारी मेहनत पानी में गई। उधर करण ने बाद में शिल्पा से कहा कि करण किसलिए है? टाइम गॉड न बनने के लिए? इधर, ईशा टाइम गॉड बनने के बाद विवियन और अविनाश से खूब काम करवाती हैं।