Entertainment

Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE: फिनाले टास्क पर बवाल, सलमान ने लगाई करण की क्लास, विवियन और चुम पर भी निकाला गुस्सा,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE Update :-  ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते आखिरी ‘वीकेंड का वार’ है क्योंकि 19 जनवरी को शो का फिनाले हो जाएगा और पता चल जाएगा कि विनर कौन होगा। हाल ही श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं और अब खबर है कि चाहत पांडे भी बेघर हो चुकी हैं। इस तरह ‘बिग बॉस 18’ को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। 11 जनवरी के एपिसोड में सलमान, विवियन डीसेना से लेकर चुम दरांग और करणवीर मेहरा पर बुरी तरह बरसने वाले हैं। इसकी झलक प्रोमो में भी देखने को मिली।

सलमान ने करण से पूछा- चुम के लिए क्यों खेले?

 Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE Update :-  एपिसोड शुरू होता है तो सलमान करण और चुम की क्लास लेते हैं। वह करण से पूछते हैं कि भला चुम के लिए खेलकर वह खुद के लिए कैसे जीते? करण जब सफाई देते हैं तो सलमान बोलते हैं कि अगर रिश्तों की बात है, तो वह शिल्पा के लिए क्यों नहीं खेले? चुम तो पहाड़ से आती हैं और अग्रेसिवली दौड़ती भी हैं। पर शिल्पा कमजोर हैं तो अंडे वाले टास्क में उन्हें शिल्पा के लिए खेलना चाहिए था। करण कहते हैं कि उन्हे पूरा विश्वास है कि वह टॉप-5 में हैं और सुपर कॉन्फिडेंट हैं कि चुम भी टॉप-5 में हैं। सलमान सभी घरवालों को आगाह करते हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि फिनाले पर वह रजत का हाथ उठाएं (यानी वो ना विनर बन जाएं)

सलमान ने करण पर उठाए सवाल, नैरेटिव सेट करने का आरोप

 Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE Update :-  सलमान कहते हैं कि करण ने घर में नैरेटिव सेट करने की कोशिश की। वह सेल्फलेस खेलकर भी सेल्फिश लगे। वह फिर चुम से पूछते हैं कि उन्होंने करण को उनके लिए खेलने से क्यों नहीं रोका? सलमान फिर करण से पूछते हैं कि उन्होंने चाहत से लड़ाई में ये क्यों कहा था कि मैं चोटी काट दूंगा, गुड़िया तोड़ दूंगा? सलमान कहते हैं कि अगर टास्क में चुम की जगह कोई और लड़की होती तो वह फिर क्या ही करते? करण खुद को डिफेंड करते हैं, पर सलमान उनकी भयंकर क्लास लगाते हैं। करण कहते हैं कि वह इतने अग्रेसिवली नहीं खेलते, जितना विवियन खेले और ना ही किसी को हर्ट करते।

सलमान बोले- करण ने सारा को पिन डाउन किया था

 Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar LIVE Update :-  इसके बाद सलमान, विवियन से पूछते हैं कि क्या उन्होंने टास्क अग्रेसिवली खेला था? विवियन कहते हैं कि उनका कोई इंटेशन नहीं था हर्ट करने का। लेकिन टास्क के दौरान चुम बार-बार कह रही थीं कि उन्हें चोट लगी है। सलमान, विवियन से तुलना करते हुए करण से बार-बार पूछते हैं कि चुम की जगह कोई और लड़की होती तो क्या वह उतने ही अग्रेशन के साथ खेलते? वह सारा वाला केस भी उठाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने सारा को पिन डाउन किया था। सलमान फिर सारा और चुम वाले एक-जैसे केस उठाते हैं।