Honda ACTIVA Electric And QC1 Scooters Booking Start :- होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने साल 2025 का शानदार आगाज करते हुए अपने एक्टिवा ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। आप एक्टिवा ई: को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में बुक करा सकते हैं। इनकी कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होगी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
Honda ACTIVA Electric And QC1 Scooters Booking Open :- होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e: और QC1 की बुकिंग शुरू कर दी है। नए साल में एक जनवरी से एक्टिवा ई: बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा डीलरशिप पर बुक की जा सकती है, जबकि क्यूसी1 दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बुकिंग राशि महज 1,000 रुपये है। इन स्कूटरों की कीमतों का ऐलान जनवरी 2025 में होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में होगा और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
लंबे समय से लोगों को होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का था इंतजार

Honda ACTIVA Electric And QC1 Scooters Booking Open :-आपको बता दें कि एक्टिवा ई: होंडा के साथ ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन है। यह स्कूटर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जो एक्टिवा की परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा चाहते हैं। वहीं, QC1 एक नया मॉडल है, जो मॉडर्न डिजाइन और टेक्नॉलजी से लैस है। एक्टिवा ई: में स्वैपेबल बैटरी है, जबकि QC1 में फिक्स्ड बैटरी है। दोनों स्कूटर कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे। दोनों स्कूटर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आएंगे। साथ ही, पहले साल 3 फ्री सर्विस और फ्री रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी।
Honda Activa e: की खास बातें

Honda ACTIVA Electric And QC1 Scooters Booking Open :-होंडा एक्टिवा ई: स्कूटर को भारतीय बाजार में पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। एक्टिवा ई: में सबसे खास बात इसकी स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी है। इसमें दो 1.5 kWh की स्वैपेबल बैटरी हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 102 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। बाद बाकी इसमें 7.0-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के जरिये रीयल-टाइम कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Honda QC1 की खास बातें

Honda ACTIVA Electric And QC1 Scooters Booking Open :-होंडा क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अडवांस इंजीनियरिंग और स्लीक डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण है। इसे भी पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। QC1 में 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसे 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि फुल चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं। QC1 में 1.8 kW का इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 77 न्यूटन का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा क्यूसी1 की टॉप स्पीड 50 kmph है और इसमें 5.0-इंच का ऑल-इन्फो एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।
