Technology

TECNO POVA 6 NEO 5G स्मार्टफोन को आज ही खरीदें ₹679 की मंथली EMI किस्त पर,108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :-   भारतीय मार्केट में इस टाइम टेक्नो कंपनी भी बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर दे रही है। टेक्नो कंपनी अपने यूजर्स के लिए काफी अच्छा कैमरा क्वालिटी वाली स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर लेकर आती है। हाल ही में लॉन्च हुए टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी स्मार्टफोन की कीमत काफी कम हो गई है, इस स्मार्टफोन को अब काफी कम कीमत के साथ अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन आपको 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा AI कैमरा फीचर्स के साथ मिलता है। चलिए जानते हैं, इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- डिस्प्ले: टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले 1600×720 पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ दी जाती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz और 480 नीड्स ब्राइटनेस मिलती है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- प्रोसेसर: इस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है, जो एंड्रॉयड v14 HiOS को सपोर्ट करता है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- रैम और स्टोरेज: अगर बात करें इसकी स्टोरेज की तो इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम का सपोर्ट मिल जाएगा।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- प्राइमरी कैमरा: इसके बैक पैनल पर आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है इसके अलावा इसके बैक पैनल पर ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट दी जाती है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- सेल्फी कैमरा: सेल्फी कैमरे की बात करें तो उसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा आगे की ओर मिल जाता है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- बैटरी: TECNO POVA 6 NEO 5G स्मार्टफोन के अंदर 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल सकती है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में खरीदते हैं, तो आपको 17,000 रुपए में मिल जाता है। लेकिन इस 8GB रैम वाले स्मार्टफोन को आप (ई-कॉमर्स वेबसाइट) अमेजॉन से खरीदते हैं, तो आपको केवल 12,000 रुपए का मिलता है। क्योंकि इस पर आपको अमेजॉन 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट और 4000 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5G स्मार्टफोन को 679 रुपए की ईएमआई किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।

TECNO POVA 6 NEO 5G Smartphone :- अगर आप इस नए वाले स्मार्टफोन के बदले अपना पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करवाते हैं तो आपको 13,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाता है। इसके अलावा आप अगर इस स्मार्टफोन का पेमेंट DBS Bank क्रेडिट कार्ड से जमा करवाते हैं, तो आपको 10% डिस्काउंट मिल जाता है।